Tuesday, November 27, 2018

हाथीघाट में यमुना आरती, धूमधाम से मनाई देव दीपावली धरती पर आते हैं देवता ----डा. राधेश्याम द्विवेदी

आगरा : हाथीघाट पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर पंच आकाशदीप देव दीपावली महोत्सव मनाया गया। यमुना मैया की आरती उतारी गई। इसमें देश के शहीदों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इन त्योहारों के पीछे कई मान्यता भी छुपी होती है. इसी क्रम में दीपावली के त्योहार के बाद देव दीपावली का पर्व भी खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक देव दीपावली के दिन भगवान शंकर ने देवताओं की प्रार्थना पर सभी को उत्पीड़ित करने वाले राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था. जिसके उल्लास में देवताओं ने दीपावली मनाई. इसी कारण इसे देव दीपावली के रूप में जाना जाता है. इस बार चौमासी चौदस और कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर देव दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा है मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने काशी के अहंकारी राजा दिवोदास के अहंकार को नष्ट कर दिया था. वहीं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काशी के घाटों पर दीप जलाकर भी इस त्योहार को काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन पूजन का भी विशेष महत्व रहता है. इस पर्व को देवताओं के दिन के रूप में भी जाना जाता है. इस त्योहार को ऋतुओं में श्रेष्ठ शरद, मासों में श्रेष्ठ कार्तिक और तिथियों में श्रेष्ठ पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने काशी के अहंकारी राजा दिवोदास के अहंकार को नष्ट कर दिया था. वहीं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर काशी के घाटों पर दीप जलाकर भी इस त्योहार को काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है.इस त्योहार को लेकर मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आते हैं. वहीं इस माह को काफी पवित्र भी माना जाता है. इस माह में ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अंगिरा और आदित्य आदि ने महापुनीत पर्वों को प्रमाणित किया है. इसके साथ ही इस माह में उपासना, स्नान, दान, यज्ञ आदि का भी अच्छा परिणाम मिलता है. माना जाता है कि देव दीपावली के मौके पर विशेष पूजन और उपायों से व्यक्ति तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होता है और जीवन में खुशहाली आती है.- 23 नवम्बर 2018 को आगरा में पहली बार गंगा तट, बनारस में होने वाले *देव दीपावली महोत्सव* के अनुरूप ही आरती स्थल, यमुनाँचल, हाथीघाट पर *पंच आकाश दीप एवं देव दीपावली महोत्सव* का आयोजन *गुरु वशिष्ठ मानव सर्वांगीण विकास सेवा समिति* के तत्वावधान में *पं. अश्विनी कुमार मिश्रा जी (संस्थाध्यक्ष एवं यमुना सत्याग्रही)* एवं टीम के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में देश के सभी समस्त शहीद वर्दीधारी वीर जवानों को हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई एवं रंगोली प्रतियोगिता, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं माँ यमुना की पूजा-अर्चना कर महाआरती कर *देव दीपावली महोत्सव* बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।यह कार्यक्रम दिनांक:- 25 अक्टूबर 2018 से कार्तिक मास के पावन मास के प्रथम दिन से प्रतिदिन *पंच आकाश दीप प्रज्ज्वलित* कर मनाया जा रहा है इस *पंच आकाश दीप एवं देव दीपावली महोत्सव* को पाँच सोपानों में किया गया है। जिसमें आज का सोपान समस्त शहीद वर्दीधारी वीर जवानों को समर्पित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वश्री महेश शर्मा, हरीदत्त गौतम, अजय अग्रवाल, मुरारी लाल फतेहपुरिया, श्रीमती मंजू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री केदारनाथ अग्रवाल, बालबोध मिश्र, अशोक चौबे, राधाकृष्ण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एड. श्री मुकेश शर्मा जी ने सुचारू रूप से किया। आज के इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में निम्नलिखित सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.....
सर्वश्री बालबोध मिश्र, डॉ. धीरज मोहन सिंघल,राजीव खण्डेलवाल, सुधीर पचौरी,पं. राजेश कुमार शुक्ला,मानबहादुर सिंह, प्रदीप पाठक, अनिल अग्रवाल, एड. राघवेन्द्र सिंघल, गोवर्धन सुनेजा, राहुल कुमार,पी.के.गुप्ता, राजकुमार चौबे, राहुल बंसल, राजेश यादव, जीवन साहू, हरीशंकर पांडे, प्रमोद शर्मा, रामभरत उपाध्याय इत्यादि . दीप एवं देव दीपावली महोत्सव, बनारस  के अनुरूप कार्तिक मास के इस पावन मास में संस्था द्वारा आगरा में ऐतिहासिक कार्यक्रम की पहली बार शुरुआत की गई।,यमुनाँचल,हाथीघाट,आगरा पर सायं 5:30 बजे गुरु वशिष्ठ मानव सर्वांगीण विकास सेवा समिति के तत्वावधान में पं. अश्विनी कुमार मिश्रा जी (संस्थाध्यक्ष एवं यमुना सत्याग्रही) एवं समस्त टीम के नेतृत्व में पंच आकाश दीप एवं देव दीपावली महोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम की श्रंखला में आज चर्तुथ सोपान के अन्तर्गत समाज के चौथे स्तम्भ कलम सैनिक शहीदों (शहीद पत्रकार, लेखक कवि,कलाकार एवं अन्यान समाजसेवी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता श्री हरिदत्त गौतम (पूर्व पुलिस उपाधीक्षक) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  डॉ. मनीष मिश्र (अध्यक्ष:- केयर एण्ड अवेयर सोसायटी एवं चेयरमैन नये समीकरण मासिक पत्रिका) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमप्रकाश दीक्षितसूर्य”(वीररस कवि), श्री शिवशंकर सहज (कवि), डॉ. राजकुमार रंजन (गीतकार), डॉ. बिन्दु अवस्थी (चित्रकार), श्री मती मीना शर्मा (कवित्री), दीपाशं सिंह सिकरवार (उर्दू ग़ज़ल गायक)सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में संस्था द्वारा पहल की जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात की। इस कार्यक्रम का संचालन एड. मुकेश शर्मा जी ने सुचारू रूप से किया।इस कार्यक्रम में निम्नलिखित सदस्यों एवं सम्मानित जनों की उपस्थिति सराहनीय रही सर्वश्री डॉ.धीरज मोहन सिंघल, पं. राजेश कुमार शुक्ला, राजीव खण्डेलवाल, सुधीर पचौरी, मानबहादुर सिंह, गोवर्धन सोनेजा, श्रीमती सरिता यादव, श्याम यादव, श्री कृष्ण अग्रवाल (एडवोकेट), प्रताप सिसोदिया, राहुल बंसल, इत्यादि।