Saturday, September 27, 2025

मातृ गया कहा जाता है गुजरात का सिद्धपुर ✍️आचार्य डॉ राधेश्याम द्विवेदी

भारत में एक मात्र माताओं का पिंडदान स्थल 
पितृ पक्ष में जहां गया को पितरों की मुक्ति का सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है, वहीं गुजरात का सिद्धपुर माताओं की आत्मा की शांति के लिए अनोखा स्थल है. यहां सिर्फ मातृ श्राद्ध और पिंडदान की परंपरा है, जिसे हर्ष बिंदु सरोवर से जोड़ा जाता है. परशुराम और कपिल मुनि तक ने यहां अपनी माताओं का श्राद्ध किया था. यहां सिर्फ मां के लिए पिंडदान और श्राद्ध किए जाते हैं. यही वजह है कि इसे लोग ‘मातृगया’ भी कहते हैं.

 सिद्धपुर की खासियत 
सिद्धपुर का सबसे अहम तीर्थ है हर्ष बिंदु सरोवर, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये भगवान विष्णु के आंसुओं से बना. पौराणिक मान्यता के अनुसार, ऋषि कर्दम की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु के आँसुओं की बूंदें एक कुंड में एकत्रित हुईं, जिससे बिंदु सरोवर बना। मान्यता है कि यहीं पर परशुराम ने अपनी माता का श्राद्ध किया था. यही नहीं, कपिल मुनि ने भी अपनी माता देवहूति का पिंडदान यहीं किया था. धार्मिक मान्यता के अनुसार देवहूति दुनिया की पहली मां थीं, जिनका श्राद्ध यहां हुआ.सिद्धपुर को पवित्र बनाने वाले सिर्फ मिथक नहीं हैं, बल्कि यहां की परंपराएं भी हैं. मोक्ष पीपल नाम से प्रसिद्ध एक वटवृक्ष के नीचे पुत्र अपनी मां के मोक्ष के लिए प्रार्थना करते हैं और यही वह जगह है, जहां सदियों से उत्तर भारत से आए ब्राह्मण परिवार मातृ श्राद्ध कराते आ रहे हैं.

सिर्फ मां के श्राद्ध की अनोखी परंपरा
सिद्धपुर का ये बिंदु सरोवर अहमदाबाद से लगभग 115 किलोमीटर दूर है.सिद्धपुर का बिंदु सरोवर गुजरात में स्थित एक पवित्र कुंड है, जिसे 'मातृ तर्पण स्थल' या 'मातृ गया' के नाम से भी जाना जाता है। यह पांच पवित्र सरोवरों में से एक है और इसके बारे में मान्यता है कि यह भगवान विष्णु के आँसुओं की बूंदों से बना है। ऋग्वेद, रामायण और महाभारत जैसे प्राचीन ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है। यहां दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक से लोग आते हैं. यहां 30 परिवार ऐसे हैं, जो पीढ़ियों से मातृ श्राद्ध की परंपरा निभा रहे हैं. इन ब्राह्मणों को ‘औदिच्य’ कहा जाता है, जिसका मतलब है उत्तर से आए लोग. आज भी यहां वंशावली लिखने की परंपरा वैसी ही जीवित है जैसी गया में है. पुरोहित अपनी बहियों से बता देते हैं कि आपके परिवार से पहले कौन-कौन यहां मातृ श्राद्ध कर चुका है. गुरु गोलवलकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक यहां अपनी मां का पिंडदान कर चुके हैं.यहां आने वाले लोगों की भावनाएं बहुत अलग होती हैं. पिता के लिए श्राद्ध की परंपरा हर जगह है, लेकिन मां के लिए एक अलग स्थल होना लोगों के दिल को छूता है. यहां सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी अपनी मां, नानी, दादी या परदादी के श्राद्ध के लिए आती हैं.
   यहां उत्तर और दक्षिण भारत से हजारों लोग हर साल आते हैं. पर एक दिक्कत है कि ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैं लेकिन रुकती नहीं. अगर सरकार यहां एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज दे दे, तो सिद्धपुर का महत्व और बढ़ सकता है. गया में जैसी सुविधा है, वैसी ही यहां भी होनी चाहिए क्योंकि ये मातृगया है.

श्राद्ध की परंपरा
यहां मातृ श्राद्ध की विधि भी खास है. ब्राह्मण यजमान के लिए चावल से पिंड बनता है जबकि अन्य जातियों के लिए जौ का पिंड तैयार किया जाता है. पुरोहित मंडल के अनुसार यहां 200 से ज्यादा ब्राह्मण परिवार जुड़े हैं, जो सालभर श्राद्ध-तर्पण कराते हैं. सिद्धपुर का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी बहुत गहरा है. अक्सर बेटे अपनी मां से सबसे गहरा रिश्ता मानते हैं. जब मां इस दुनिया से चली जाती है तो यहां आकर मातृ पिंडदान करना उनके लिए श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक बन जाता है.

अन्य प्रमुख आकर्षण 

कपिल मुनि का आश्रम:
कहा जाता है कि कपिल मुनि ने अपनी माता देवहूति को ज्ञान प्रदान करने के लिए इसी सरोवर के किनारे तपस्या की थी। 

ऋषि परशुराम से भी जुड़ा ये स्थान :
परशुराम ने भी अपनी माता का श्राद्ध इसी सरोवर के किनारे किया था, जो इसे धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाता है।

पर्यटक यहां बिंदु सरोवर के अलावा प्राचीन वालकेश्वर महादेव मंदिर, बोहरा हवेलियाँ और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं। 
        ✍️आचार्य डॉ राधेश्याम द्विवेदी 










No comments:

Post a Comment