Monday, October 25, 2021

राजनेताओं की नई चहल कदमी

उतर प्रदेश राज्य विधान सभा चुनाव 2022 के टिकट की चाहत और राजनीतिक विरासत बचाने के लिए नेताओं घर वापसी का नाटक शुरू हो गया है। राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में स्वर्गीय रामविलास पासवान जी, स्वर्गीय अजीत सिंह जी, श्री नरेश अग्रवाल जी और कई एसे दिग्गज को लोग सदा इसी क्रम में याद ही रखेंगे। बस्ती इसमें पीछे नहीं रहा है।कोई भी दल इस रोग से मुक्त नहीं है। सभी अपने अपने राष्ट्रीय नेताओं के समक्ष ये नाटक कर आम जनता की आंखों में धूल झोकते हैं।
 अभी हाल ही में दलबदलुओं को समेटने में सपा अव्वल रही है।
इसी क्रम में बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख रामकुमार सपा में शामिल हो गए है। सपा के शासन में थान्हो की राजनीति करने वाले
त्रयम्बक नाथ पाठक कहा अवसर चुकने वाले हैं। उनकी दाल भाजपा में नही गली तो उनकी भी घर वापसी हुई है। गौर के महेश सिंहजी सपा में फिर समायोजित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में चुनावी सुगबुगाहट शुरू होते ही नेताओं का अपने दलों से मोहभंग होने लगा है. दम घुटने की शिकायतों में हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए उनके समर्थकों के सामने नये दल की पैरोकारी करने में पसीना छूट रहा है. बस्ती में इस साल मई में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में ही त्रयम्बक नाथ पाठक, महेश सिंह के दल बदलने की नींव  पड़ गयी थी।
सत्ताधारी भाजपा के नाव पर सवार रहे दोनों नेताओं को ब्लॉक प्रमुख बनने की पूरी आस थी. मगर ऐन मौके पर टिकट बंटवारे में दोनों पूर्व ब्लॉक प्रमुखों के नाम गायब होते ही दोनों नेताओं और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था . इसके बावजूद दोनों नेताओं के क्षेत्र में कोई परिवर्तन न करके परसरामपुर और गौर ब्लॉक में उनके धुरविरोधियों को तरजीह दी गई थी। गौर ब्लॉक में महेश सिंह के सामने  जटाशंकर शुक्ल और परसरामपुर में त्रयम्बक नाथ पाठक के सामने श्रीष पाण्डेय को पार्टी द्वारा टिकट देकर उतारा गया था. भाजपा द्वारा आशीर्वाद प्राप्त नेताओं को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भले ही विजयश्री मिल गयी मगर उन दोनों ब्लॉकों में जीते हुए प्रत्याशियों और पार्टी के  सामने दो बड़े स्थानीय नेताओं के विरोध की पटकथा लिखी जा चुकी थी. दोनों नेताओं के पुराने दल में जाने के कयास लगाये जा रहे थे. जिसे अमली जामा अब पहनाया गया. समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्रनाथ यादव ने बीते  रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी के  प्रतिनिधि केके दुबे के करीबी बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को समाजवादी पार्टी में शामिल करा दिया. सपा द्वारा चली गयी इस चाल से भाजपा मठाधीशों में हड़कंप मच गया. भाजपा  के ब्लॉक प्रमुख द्वारा सपा की सदस्यता लेते ही लखनऊ से बस्ती तक के राजनीतिक घटनाक्रम में गर्मी आ गयी. सपा जिलाध्यक्ष के बढ़ते कद को देखते ही दूसरे दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चैधरी के नेतृत्व में त्रयम्बक नाथ पाठक, महेश सिंह कलहंस समेत अन्य नेताओं ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली. सूत्रों की मानें तो चुनाव पूर्व  दल बदलने की होड़ में और नेता लाइन में लगे हुए है. टिकट की चाहत और राजनीतिक विरासत बचाये रखने के चक्कर में नेताओं का अब अपने पुराने दलों से मोहभंग होकर दम घुटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. देखना दिलचस्प होगा की और कितने नेता घुटन के शिकार होकर पार्टियों को बाय-बाय कह रहे हैं। ये आगामी चुनाव में कितना कामयाब होंगे ये समय ही बताएगा। जनता तो इनके कारनामे देखने और भोगने के लिए अभ्यस्त हो गई है।



No comments:

Post a Comment