तीन साल से टेढ़ी उंगली को चट पट में सीधी की गई।
गोरखपुर से वापस आईं लखनऊ रिफर केस का बस्ती में इलाज कर कीर्तिमान स्थापित किया गया।
बस्ती। खलीलाबाद ( संतकबीर नगर )निवासनी एक 20 वर्षीय लड़की की तर्जनी उंगली तीन साल से टेढ़ी हो गई थी , जिसे पहले गोरखपुर दिखाया गया था, जहां उसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक करने के लिए लखनऊ रेफर किया गया था।
नोवा हॉस्पिटल के सर्जन डाक्टर सौरभ द्विवेदी के संपर्क में विगत दिनों इस मरीज को लाया गया। डाक्टर द्विवेदी ने इसका इलाज जेड प्लास्टी और टेंडन ट्रांसफर द्वारा करके उंगली सीधी की ।
सर्जरी के दौरान ही उंगली सीधी तरह से मुड़ती और सीधी होती देखी गई है। अपने किस्म का बस्ती के अस्थि रोग के इतिहास में यह एक अनूठा प्रयास और चिकित्सा है।
No comments:
Post a Comment