बस्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्र दुबौली दूबे में एक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सबसे अधिक भीड़ इसी गांव के मूल निवासी तथा महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज बस्ती के सह प्रोफेसर डॉ सौरभ द्विवेदी, इसी संस्था में कार्यरत उनकी पत्नी डाक्टर तनु मिश्रा तथा हरैया जिला बस्ती सीएचसी पर कार्यरत डाक्टर उमेश कुमार उपाध्याय की लाइन में देखा गया। ये तीनों नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का प्रतिनिधित्व भी कर रहे थे। इस टीम ने 200 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया था। भीनी बरसात की खुशबू में सभी व्यवस्थाएं बहुत ही चुस्त और दुरुस्त थीं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले संबंधित जनों को भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री महेश शुक्ला द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया था। यह गांव 26.81अक्षांश और 83.82 देशांतर के मध्य स्थित है।यह बस्ती जिले के कप्तानगंज विकास खंड के 222 ग्राम पंचायतों में पठखौली राजा पंचायत का एक विकसित गांव है। इस पंचायत में 190 घर 1114 जन संख्या 587 पुरुष 527 महिला तथा 66 प्रतिशत साक्षरता वाला है।
Tuesday, September 21, 2021
नोवा हॉस्पिटल का द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
बस्ती। नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर श्री राजेश दूबे स्मृति समारोह दुबौली दूबे जिला बस्ती में विविध प्रकार के आयोजनो के साथ दिनाँक 27 जुलाई 2021 को कोविद 19 के मानकों का पालन करते हुए भव्यता के साथ सम्पन्न हुवा था। अस्थि रोग पर समर्पित नोवा हॉस्पिटल बस्ती की सहभागिता उल्लेखनीय रही है।अस्थि रोग, मानव हड्डियों को प्रभावित करने वाली कोई भी बीमारी या चोट होती है. अस्थि रोग या हड्डियों के रोग और चोटें मानव कंकाल प्रणाली के असामान्यताओं के प्रमुख कारण हैं. हालांकि शारीरिक चोट, फ्रैक्चर का कारण बनती है, यह चोट बीमारी का रूप ले लेती है और इंसान पर हावी हो जाती है. फ्रैक्चर हड्डियों की बीमारी के कई सामान्य कारणों में से एक है।
Labels:
चिकित्सा जगत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment