Monday, September 12, 2022

फर्जी पत्रकार बन प्राइवेट अस्पताल की रेकी की


वीडियो रिकॉर्ड कर भागते हुए दबोचे गये
बस्ती। आज करीब 12.30 बजे के दोपहर के आसपास नोवा हैस्पिटल जामदीह कैली रोड पर दो बाइक पर आए  तीन लोग अस्पताल की रेकी कर रहे थे। अभी दो माह पूर्व इस डाक्टर के घर पर चोरी हो चुकी है।वह  मामला अभी सल्टा भी नहीं था की आज अस्पताल पर चुपके से रेकी करते और वीडियो बनाते पकड़े गए। इनके नाम रत्नेश्वर मिश्र,समसुद्दीन और सादाब है।इन्हें बस्ती कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में सौप दिया गया है। ये तीनों अपना न तो पहचान पत्र दिखा पाए और न ही पत्रकार होने का कोई सबूत दे सके। ये चोरी करने या ब्लैक मेल भी कर सकते थे। प्रायः आसामाजिक तत्व पत्रकारिता को आड़ में बड़े बड़े कांड करके बच निकलते हैं।
बस्ती न्यूज नेशन का ब्यूरो चीफ कासिफ समर भी अपने ट्विटर हैंडल से उक्त फर्जी पत्रकारों का सपोर्ट करते हुए अस्पताल के खिलाफ मुहिम चला रखा है और चिकित्सा मंत्री माननीय पाठक जी को टैग किया है।
बस्ती की आम जनता को इस युवा चिकित्सक को नैतिक समर्थन और सहयोग देना।चाहिए।ज्ञातव्य है कि यह डाक्टर आम जनता को अपने अस्पताल में निः शुल्क परामर्श देते हैं और जनहित में केवल कम से कम मूल्य पर आपरेशन करते हैं। 

No comments:

Post a Comment