सुविधाओं से युक्त बस्ती में नया एस आर डी हास्पिटल
✍️आचार्य डॉ राधेश्याम द्विवेदी
एस आर डी हास्पिटल की पारिवारिक पृष्ठभूमि:-
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले केकप्तानगंज विकास क्षेत्र में पटखौली राजा ग्राम पंचायत के अंतर्गत दूबे/ द्विवेदी ब्राह्मणों का संस्कार युक्त दुबौली दूबे एक अति चर्चित गांव है। इसमें श्री राम सनेही दूबे अपने समय के संभ्रांत और प्रभाव शाली व्यक्ति रहे। ना केवल अपने ग्राम पंचायत अपितु हरैया तहसील और बस्ती जिले में उनकी अच्छी ख्याति रही है। इनके इकलौते पुत्र श्री हरी राम दूबे अपने पिता के धरोहर को अत्यन्त बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं लगाई थी। आगे चल कर इनके चार कुशल और व्यवहार परक पुत्र स्वर्गीय श्री अमृत नाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देवनाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देव नारायण दूबे और श्री शत्रुघ्न प्रसाद दूबे ने आम जन के सहयोग से श्री राम सनेही इंटर कॉलेज दुबौली दुबे बस्ती की स्थापना 1972 में कराए थे ।
गांव में दुर्गा माता का मंदिर, कृष्ण जन्माष्टमी, राम लीला का आयोजन तथा आल्हा ,फाग और कुश्ती - दंगल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से यहां आयोजित होती रहती रही हैं । जिले स्तर पर पहले इलेक्ट्रिक मशीनरी, पंपिग सेट,आयल इंजन और अन्य तरह के मशीनरी पार्ट्स के विक्री और व्यापार में इस परिवार का पूरे बस्ती मंडल में एकाधिकार रहा है । इस परिवार ने व्यापार मंडल बस्ती की अगुवाई भी अनेक वर्षों तक निभाई थी। गोटवा- कटया , खलीला बाद,हरैया सिद्धार्थ नगर में अभी भी अनेक व्यवसायिक गतिविधियां उत्कृष्टता के साथ संचालित है।
इस परिवार के प्रतिष्ठानों द्वारा स्वराज, एस्कॉर्ट और जान डीयर ट्रेक्टर की खूब बिक्री हुई है। एस पी ऑटो मोबाइल, एस पी ऑटो व्हील, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स आदि अनेक संस्थान संचालित कर स्वर्गीय श्री राजेश दूबे,श्री अखिलेश दूबे श्री आशीष दूबे और डा.रोहन दूबे आटो मोबाइल की दुनियां में पूरे बस्ती मण्डल में एकाधिकार बना रखा है। डा.रोहन दूबे इसी वंश परंपरा के सबसे युवा सदस्य हैं जो सरकारी जाब को ना अपनाकर एक लम्बी सेवा के सोपान को अंगीकार किया है। मै इस युवा चिकित्सक के उज्ज्वल भविष्य तथा अधिक से अधिक जन सेवा में सफलता की कामना करता हूं।
चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहल :एस आर डी हास्पिटल :-
सेहत मनुष्य के जीवन की अमूल्य निधि है। स्वस्थ व्यक्ति ही किसी समाज में अपनी उपयोगिता साबित कर सकता है। “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः” की भावना के साथ चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक और बड़ा नाम एस आर डी हॉस्पिटल के रूप में जुड़ा। एस. आर. डी. हास्पिटल हर किसी के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसी भावना के साथ आज इस अस्पताल की शुरूआत भी नि: शुल्क चिकित्सा शिविर एवं नि: शुल्क जांच शिविर के साथ हुई। इसी के साथ एसपी ग्रुप ने एसआरडी हास्पिटल बस्ती को समर्पित किया है।
एस. आर. डी. हॉस्पिटल व निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का उद्घाटन बस्ती लोकसभा क्षेत्र के दो कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व सांसद और भाजपा के अखिल भारतीय मंत्री श्री हरीश द्विवेदी, देवरिया के वर्तमान विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठीऔर एस.पी ग्रुप केसंस्थापक एवं संरक्षक श्री एस.पी. दूबे ने 30 जून 2024 को संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पक्ष विपक्ष के तमाम नेता और शुभ चिन्तक उपस्थित रहकर अपने आशीर्वाद से इस नए वृक्ष को अभिसिंचित किया है।
निःशुल्क चिकत्सा और जांच शिविर का आयोजन :-
इस हॉस्पिटल के शुभारम्भ के अवसर पर आगंतुक माननीय अतिथियों ने आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर के साथ साथ इस नव निर्मितअस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण में भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने भी अवलोकन किया।
हरीश द्विवेदी के वचन:-
इस अवसर पर हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती मण्डल में आटोमोबाइल्स जगत के सबसे बड़े समूह एस पी ग्रुप द्वारा व्यापार और शिक्षा के साथ अब चिकित्सा सेवा क्षेत्र में भी एक नई ऊंचाई प्राप्त करेगी। यह हास्पिटल मरीजों को बेहतर व सामान्य शुल्क में सुविधा देने के साथ उनके लिए वरदान भी साबित होगा। - हरीश द्विवेदी
शलभ मणि त्रिपाठी के वचन :-
विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होता है और अस्पताल खोलना एक सेवा कार्य है मुझे पूरा विश्वास है कि यह अस्पताल जनपदवासियों व गरीबों के इलाज में यह काफी सहायक होगा।-शलभ मणि त्रिपाठी
निदेशक डॉ रोहन दूबे :-
अस्पताल के निदेशक डॉ रोहन दूबे ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेडिकल, स्टोर, ओ टी, पैथालॉजी, आई सी यू, एन आई सी यू , एम्बुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सक:-
अस्पताल में डॉ के के दूबे, जनरल सर्जन डा. विवेक सिंह , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. के मिश्रा, जनरल फिजिशियन डा.अश्विनी शुक्ल के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
एस पी ग्रुप के निदेशक द्वय:-
एस पी ग्रुप के निदेशक अखिलेश दूबे व आशीष दूबे ने कहा कि बड़े भाई स्व श्री राजेश दूबे जी के स्मृति में शुरू हुए इस अस्पताल का उद्देश्य लोगों को सामान्य शुल्क में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
उपस्थित अतिथि गण:-
इस अवसर पर डॉ अश्विनी सिंह, डॉ प्रमिला सिंह, कर्नल के सी मिश्र, सरदार प्रीतिपाल सिंह, अजय सिंह गौतम, दयाशंकर मिश्र, उदयभान सिंह, भूपेंद्र चौधरी, कैलाश नाथ दूबे, सुशील मिश्र, सीपी मिश्र, रवि चौधरी, श्याम जी चौधरी, डॉ संजय द्विवेदी, राकेश दूबे जे डी, अमरमणि पांडेय, चंद्रिका सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, विनोद शुक्ल, गोपेश्वर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
लेखक परिचय:-
(लेखक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा मंडल ,आगरा में सहायक पुस्तकालय एवं सूचनाधिकारी पद से सेवामुक्त हुए हैं। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बस्ती नगर में निवास करते हुए समसामयिक विषयों,साहित्य, इतिहास, पुरातत्व, संस्कृति और अध्यात्म पर अपना विचार व्यक्त करते रहते हैं।)
No comments:
Post a Comment