उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विकास क्षेत्र में पटखौली राजा ग्राम पंचायत के अंतर्गत दूबे/ द्विवेदी ब्राह्मणों का संस्कार युक्त दुबौली दूबे एक अति चर्चित गांव है। इसमें श्रीराम सनेही दूबे अपने समय के संभ्रांत और प्रभाव शाली व्यक्ति रहे। ना केवल अपने ग्राम पंचायत अपितु हरैया तहसील और बस्ती जिले में उनकी अच्छी ख्याति रही है।इनके इकलौते पुत्र श्री हरी राम दूबे अपने पिता के धरोहर को अत्यन्त बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं लगाई थी।आगे चल कर इनके चार कुशल और व्यवहार परक पुत्र स्वर्गीय श्री अमृत नाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देवनाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देव नारायण दूबे और श्री शत्रुघ्न प्रसाद दूबे ने आम जन के सहयोग से श्री राम सनेही इंटर कॉलेज दुबौली दुबे बस्ती की स्थापना 1972 में कराए थे । गांव में दुर्गा माता का मंदिर, राम लीलाओ का आयोजन तथा आल्हा ,फाग और कुश्ती - दंगल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से यहां आयोजित होती रहती रही हैं ।जिले स्तर पर पहले इलेक्ट्रिक मशीनरी, पंपिग सेट,आयल इंजन और अन्य तरह के मशीनरी पार्ट्स के विक्री और व्यापार में इस परिवार का पूरे बस्ती मंडल में एकाधिकार रहा है।खलीलाबाद,हरैया सिद्धार्थ नगर में अभी भी अनेक व्यवसायिक गतिविधियां उत्कृष्टता के साथ संचालित है। इस परिवार के प्रतिष्ठानों द्वारा स्वराज, एस्कॉर्ट और जान डीयर ट्रेक्टर की खूब बिक्री हुई है। एस पी ऑटो मोबाइल, एस पी ऑटो व्हील, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स आदि अनेक संस्थान संचालित कर स्वर्गीय श्री राजेश दूबे,श्री अखिलेश दूबे श्री आशीष दूबे और डा रोहन दूबे आटो मोबाइल की दुनियां में पूरे बस्ती मण्डल में एकाधिकार बना रखा है।
कोविड ने परिवार के युवा पुरोधा को छीन लिया:-
इस परिवार के सबसे कुशल युवा संचालक सिद्धार्थ नगर और बस्ती में श्री राजेश दूबे के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। कोवीड के क्रूर प्रहार ने इस होनहार को असमय में श्रावण कृष्ण चतुर्थी, सम्वत 2077 तदनुसार 09 जुलाई 2020 को
हमसे छीन लिया। श्री राम सनेही सेवा सदन दुबौली दूबे के प्रमुख उत्तराधिकारी और एस पी ऑटो व्हील हीरो मोटर्स के संस्थापक देव तुल्य, ज्येष्ठ भ्राता, स्मृतिशेष श्री राजेश दूबे जी की दिव्यात्मा ने कोविद संक्रमण से अनुप्राणित होकर अपना पंचभौतिक स्थूल शरीर को छोड़कर बैकुंठ धाम में प्रभु के परम तत्व में अंतर्निहित हो गई हैं। इससे न केवल दूबे दुबौली के श्री रामसनेही परिवार अपितु बस्ती सिद्धार्थ नगर के पूरे क्षेत्र का जन मानस हतप्रभ होकर परमेश्वर के इस कृत्य को बड़े ही आत्मिक क्लेश के साथ अंगीकार किया है।
समय समय पर विविध उच्चस्तरीय कार्यक्रम आयोजित: इस परिवार द्वारा लगातार समय समय पर अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम अपने सामर्थ्य और श्रेष्ठता के साथआयोजीत होते रहे हैं साथ ही विविध चिकित्सा शिविर आयोजित होते रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं रोटरी क्लब मिड टाउन बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में स्व. राजेश दुबे की स्मृति में दुबौली दुबे गांव में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 14 जनवरी 2021 को संक्रान्ति के पर्व पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सहभोज का आयोजन हुआ था। विश्व रक्त दान दिवस 14 जून 2022 को रक्तदान शिविर गोटवा स्थित टाटा मोटर्स पर संपन्न हुआ था। नवरात्रि के अवसर पर 2 से 10 अप्रैल 2022 को मां दुर्गा मंदिर दुबौली दूबे में शतचंडी यज्ञ आदि पूरी निष्ठा और पवित्रता से संपन्न हुआ है।
द्वितीय पुण्य तिथि पर विविध आयोजन:-
स्मृतिशेष श्री राजेश दूबे जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रावण कृष्ण चतुर्थी, सम्वत 2079, दिन- रविवार अंग्रेजी तिथि- 17 जुलाई 2022 ई० को पैतृक निवास, ग्राम - दुबौली दूबे में सुंदर काण्ड पाठ/हवन प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत ब्रह्मणदेव और अन्य अथितियों के भोज का आयोजन किया गया है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : -
आंख, कान, नाक, गला, हड्डी , महिला रोग, जनरल फिजिशियन, सर्जन, दांत के रोग की जांच एवम दवा चश्मा आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और योग के डाक्टर द्वारा भी परामर्श दिए गए। सुगर, ब्लडप्रेशर आदि की जांच भी निःशुल्क संपन्न हुई। स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ की सेहत जांची गई है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा.डीके गुप्ता, डा.सौरभ द्विवेदी, डा. तनु मिश्रा, डा.एके पाठक, डा.दुर्गेश पांडेय और डा. उमेश उपाध्याय व उनकी टीम ने 500 लोगों की सेहत जांची, जरूरी परामर्श और दवाएं वितरित की गईं । इस दौरान लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई।
दुबौली दूबे गांव में 30 गो सेवक सम्मानित किए गए :-
देसी गायों का पालन, संरक्षण व संवर्धन देश के विकास के लिए ना केवल आध्यात्मिक रूप से बल्कि विभिन्न अन्य रूपों से भी आवश्यक है। देसी गायों को पालने वाला हर पशुपालक न केवल पशु सेवा करता है बल्कि पशुपालन के माध्यम से राष्ट्र सेवा भी करता है। यह बातें पशुपालक धौरहरा निवासी अवधेश पांडेय ने रविवार को दुबौली दुबे गांव में राजेश दुबे की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पशुपालक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देसी गाय पालन करना केवल दूध बल्कि दही, घी, गोबर, मूत्र सब कुछ उपयोगी है। उन्होंने गाय के साथ-साथ विभिन्न पेड़ों पौधों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर सनातन धर्म सभा की तरफ से सर्व श्री राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, जोखन लाल, जगदीश मिश्रा, रामदयाल, ओंकार मिश्रा, शक्ति शरण उपाध्याय, संध्या दीक्षित सहित 30 गो सेवकों को सम्मानित किया गया।
300 आम्रपाली आम के पौधों का वितरण :-
शिविर में एस पी ऑटो व्हील जान डियर ,बड़े बन ,बस्ती की तरफ से 300 आम्रपाली आम के पौधे भी वितरित किए गए। आज के विविध आयोजनों में सहभागिता के लिए श्री एस पी दुबे और श्री अखिलेश दुबे ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान विनोद शुक्ल, महादेव दुबे, सहदेव दुबे, विंध्याचल तिवारी, परमेश्वर तिवारी, बुद्धीसागर दुबे, राकेश दुबे, दुर्गेश दुबे, राखी दुबे, गिरजेश दुबे, आशीष दुबे, रोहन दुबे, आकाश दुबे शौर्य, विभु, राखी, कुटुंबी,अवधेश तिवारी, अनिल पांडे, राकेश दुबे, दिग्विजय चौबे, अनिल उपाध्याय मौजूद रहे । पूरे दिन चले इन कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज त्रिपाठी ने किया।
सैकड़ों संतो ने भजन - पूजा कर बनाई एक अलौकिक दृश्य:-
प्रायः हर आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजनों में साधु - संत और गरीब ब्राह्मण भारी संख्या में समलीत होते हैं।आज के आयोजन में भी कई दिन पहले से ही भारी संख्या में साधु - संत शाम होते ही देर रात तक अखंड हरि - कीर्तन और भजन गा - गाकर एक दिव्य अलौकिक वातावरण उत्पन्न कर रखे थे। जमीन पर आसान जमाए गेरूवे परिधान में ये महान संत अपने मधुर और भक्ति मय वाणी से वातावरण को दिव्य बना रखे थे। इससे श्री राम सनेही सेवा सदन और दुबौली दूबे गांव एक तीर्थ जैसा लग रहा था।
No comments:
Post a Comment