Friday, August 15, 2025

अलारनाथ मन्दिर आलारपुर , ब्रह्म गिरि , जिला पूरी उड़ीसा

अलारनाथ मन्दिर,NH-203A, आलारपुर , ब्रह्म गिरि , जिला पूरी उड़ीसा 752011
अलारनाथ मन्दिर या अल्वारनाथ भारत के ओड़िशा राज्य के पुरी ज़िले के ब्रह्मगिरि कस्बे में स्थित एक प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिर है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है। आषाढ़ मास के कृष्णपक्ष में जब भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा में पश्चात उनका दर्शन पुरी में नहीं हो सकता, तो पुरी से 23 किमी दूर स्थित इस मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है।यह मंदिर विशेष रूप से अनवासरा काल के दौरान प्रसिद्ध है, जो स्नान यात्रा के बाद होता है, जब पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के देवता दर्शन के लिए उपलब्ध नहीं होते। इस दौरान, भक्तों का मानना है कि भगवान जगन्नाथ अलारनाथ देव के रूप में प्रकट होते हैं , जिससे अलारनाथ मंदिर एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल बन जाता है। ऐतिहासिक रूप से यह आलवार सन्त रामानुज की इस क्षेत्र की यात्रा से सम्बन्धित है। परिसर में मां लक्ष्मी की मूर्ति भी दर्शनीय और प्रभाकारी है।

No comments:

Post a Comment