नवनिर्मित नगर पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष पद की लड़ाई रोमांचक हो गई है। सभी प्रत्याशी जीत के दावों के साथ मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं ।
सपा भाजपा का मुख्य मुकाबला
मुख्य मुकाबला सपा की पूनम उपाध्याय पत्नी डॉ. सत्य प्रकाश उपाध्याय और बीजेपी की नीलम सिंह पत्नी राणा दिनेश प्रताप सिंह और के बीच है । इसे दलबदलू सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक दूध राम जो सपा के समर्थन से चुनाव जीतकर सपा में भीतराघात करने की कोशिश में लगे हैं। सपा समर्थित होकर जीतने वाले विधायक पति दूधराम अपनी पत्नी लता देवी को बसपा के पाले में डालकर दो - दो नावों की सवारी में लगे हुए हैं। अभी वह दूधराम सपा समूह के विधायक हैं जो सपा समर्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जीते हैं । वह अपनी पत्नी लता देवी को बहुजन समाजवादी पार्टी से लड़वा रहे हैं।
निर्दलियों का कोई वजूद नहीं
निर्दलीय विद्या देवी ( पूर्व प्रधान नगर बाजार) पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू यादव पत्नी मनोज यादव भी इस लड़ाई में अपना वजूद बचाने में लगे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा पत्नी गंगा प्रसाद मिश्र, सुनीता मिश्रा पत्नी दिनेश मिश्र, निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला पत्नी रमेश सोनकर, नुसरत जहां, और भीम आर्मी की कमरुन्निसा भी पूरे दमखम के साथ मैदान में है ।
निर्दलीय चुनाव लड़ रही विद्या यादव पत्नी रामकृपाल यादव अपने 5 साल के बतौर प्रधान कार्यकाल एवं रामकृपाल यादव के 5 साल जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान किए गए विकास कार्यों को के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी मंजू यादव अपने पति मनोज यादव के युवाओं के बीच लोकप्रियता और मिलनसार स्वभाव के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय होकर सपा के स्थाई वोटों को भेदने में लगे हैं। इन सभी उम्मीदवारों का कोई खास वजूद नहीं है।
सपा प्रत्याशी की पीढ़ी दर पीढ़ी जनता की सेवा की है
सपा प्रत्याशी पूनम उपाध्याय और उनके पति डॉक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय जहां अपने 17 सालों के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों के साथ मैदान में है। नगर बाजार पंचायत चुनाव के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूनम उपाध्याय के ससुर स्वर्गीय डा.मुनिलाल उपाध्याय 'सरस' जी ने नगर बाजार में नये विद्यालय का श्री गणेश करके शिक्षा का अलख जगाकर लगभग 40-42वर्ष तक प्राचार्य पद का निर्वहन किया है। जनता इण्टर कॉलेज नगर बाजार के प्राचार्य पद की गरिमा बनाए रखने वाले स्वर्गीय डा. 'सरस' को कौन सा बुद्धिजीवी नही जानता है? वे बस्ती दक्षिणांचल के मालवीय रहे। पूर्वांचल उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के शिक्षाविदों में डाक्टर 'सरस' जी का नाम बड़े ही श्रद्धा और आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने दर्जनों महाकाव्य नाटक और गीतकाव्य की रचना की है।भारत के हर क्षेत्र की यात्रा भी उन्होंने की है। उनके पांडित्य को देखकर भारत सरकार के तत्कालीन महामहिम डा.अब्दुल कलाम साहब ने उन्हें राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है। डा. सरस जी के पढ़ाए बच्चे न केवल नगर पंचायत क्षेत्र अपितु पूरे प्रदेश के यत्र- तत्र- सर्वत्र देखे जा सकते हैं।
डा.सत्य प्रकाश उपाध्याय 'सत्य' कवि चिकित्सक और जमीन से जुड़े समाजसेवी
डा.'सरस' जी के जयेष्ठ पुत्र डा. सत्य प्रकाश उपाध्याय 'सत्य' एक कवि हृदय और प्रतिष्ठित चिकित्सक के रूप के जिले में अपना नाम कमा चुके हैं । इस क्षेत्र में कोई गांव ,परिवार और व्यक्ति नहीं होगा जो डाक्टर साहब की चिकित्सीय सेवा ना लिया हो। आम जन से जुड़ने और सेवा की भावना के साथ जन - जन से जुड़ने के लिए डा. साहब ने अपना चिकित्सीय व्यवसाय स्थगित करते हुए जनता जनार्दन को भगवान मानते हुए समाजवादी विचारधारा को अंगीकार करते हुए नगर ग्राम पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन को अपनाते हुए जिले में अपना गौरव पूर्ण स्थान बनाया है। 'शानू पैलेस एण्ड मैरेज हाल' के माध्यम से वे ना केवल कम से कम पैसे में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाते अपितु समाज से सरोकार अन्य आयोजनों के संरक्षक वा प्रेरक रहे हैं। पंचायत नगर बाजार क्षेत्र के सबसे जनप्रिय एवं लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के नेता , किसान,गरीबों, असहायों,दीन - दुखियों एवं सभी परिस्थितियों में लोगों के साथ हमेशा खड़े रहने वाले डाक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय को कौन नहीं जानता है? सरस साहित्य कुटीर, भारतीय स्टेट बैंक सेवा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, समाजवादी आंदोलन से जुड़े अनेकों कार्यक्रम , राम जन्मभूमि आंदोलन,सरस हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सीय सेवा, कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट का निःशुल्क चिकित्सा सेवा, छठ के अवसर पर सूर्य महापर्व की पूजा, हनुमान जन्मोत्सव, शानू पैलेस के माध्यम से सामाजिक सरोकार आदि के माध्यम से क्षेत्र की आम खास सबसे जुड़े रहने वाले डाक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय का और कोई विकल्प यहां नही रहा है।
प्रचार का अभियान जोरों पर:-
नवसृजित नगर बाजार पंचायत अध्यक्ष का टिकट मिलने के तुरंत बाद ही उम्मीदवार ने अपने प्रचार का सघन अभियान चला रखा है। इस उम्मीदवार ने एक ही नहीं तीन तीन बार इस पूर्व ग्राम पंचायत के प्रमुख का पद और जिम्मेदारी पूरी तन्मयता और कुशलता पूर्वक निभा रखा है। उन्होंने पिछले कार्यकाल में नाली ,खड़ंजा ,स्ट्रीट लाइट ,सोलर लाइट, बिजली के ट्रांसफार्मर,हर घर - घर बिजली पहुंचाने का काम किया है।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन :-
नवगठित नगर पंचायत नगर बाजार की समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पूनम उपाध्याय पत्नी डॉक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 30 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राम प्रसाद चौधरी के कर कमलों द्वारा बड़े उत्साह तरीके से सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जीतेगी तो ही नगर पंचायत,नगर बाजार का विकास होगा । मुख्य अतिथि राम प्रसाद चौधरी ने विधि विधान के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष /विधायक महेंद्र नाथ यादव, कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल चौधरी, रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जोखू लाल यादव ने आए हुये अतिथियों का स्वागत लोकगीत गाकर सबको आत्मविभोर कर दिया ।
पूनम उपाध्याय को विजई बनाने कीअपील:-
सभा में उपस्थित प्रायः सभी नेताओं ने अपने उद्बोधन में स्थानीय उम्मीदवार श्री मती पूनम उपाध्याय पत्नी डा.सत्य प्रकाश उपाध्याय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। नगर बाजार का संपूर्ण विकास के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जितने पर ही संभव है ।
उद्घाटन के अवसर पर सभी सभासद प्रत्याशी , पार्टी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में आमजन श्रोता के रूप में उपस्थित रहे ।
रसूखदार उम्मीदवार से मुकाबला :-
भारत वर्ष के प्रायः हर क्षेत्र की भांति ( प्राचीन नगर राज्य) वर्तमान नगर बाजार नगर पंचायत जिला बस्ती में राजशाही तो संविधान और कानून के आधार पर समाप्त हो गई है पर अनधिकृत तरीके अपनाकर उनके प्रभाव का असर आज भी शिक्षा उद्योग , विद्यालय उद्योग, खनन उद्योग,बस टैक्सी संचालन वा बस टैक्सी स्टैंड संचालनआदि का वैध या अवैध संचालन आदि में एकल या संगठित समूह के रूपों में देखा जा सकता है। इन्हीं रसूखदार परिवार से संबंधित पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह राणा को भाजपा ने टिकट दिया है। राणा दिनेश प्रताप सिंह की पत्नी नीलम सिंह राणा पिछली बार नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ी थी। बाहुबली राणा कृष्ण किंकर जी के परिवार से संबद्ध ये भी राजनीति में सक्रिय हैं। इन्होंने 2013 में बहादुरपुर ब्लाक की निर्विरोध चुनाव जीता है। इनके विरुद्ध किसी प्रत्यासी उतरने की हिम्मत नहीं दिखा सका है। उक्त चुनाव में श्रीमती नीलम सिंह को छोड़ अन्य किसी ने नामांकन नहीं किया था। इस बार भाजपा ने इन्हे अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।बीजेपी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी राणा दिनेश प्रताप सिंह उर्फ सुड्डू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर भी काम करने के वादे को लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं । यद्यपि कुछ व्यवसाई इनसे भय बस विरोध करने मे डरते हैं।
सपा के पूनम उपाध्याय एक सशक्त उम्मीदवार :-
डॉक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय की पत्नी पूनम उपाध्याय और डा सत्य प्रकाश उपाध्याय जी ने स्वयं और अपने प्रतिनिधि के माध्यम से ग्राम सभा नगर खास का कई बार प्रतिनिधित्व और सेवा किया है। क्रीडा जगत और अन्य सामाजिक आयोजनों में उन्हें आसानी से जुड़ा देखा जा सकता है। नगर पंचायत परिषद नगर बाजार बस्ती के नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों पद के 2023 के आसन्न चुनाव में पूरी सावधानी पूर्वक अपने मतों का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि का चयन कर लोकशाही को मजबूत करें। सबसे बेहतर सपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम उपाध्याय को भारी मतों से विजयी बनाएं।
No comments:
Post a Comment