Tuesday, March 21, 2023

सात माह पूर्व हुए चोरी का कोई सुराग नहीं


अभी एक दो दिन के अखबार की खबरों से पता चला है कि थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा बन्द घरों मे चोरी करने वाले चोरी के विभिन्न घटनाओ को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरो को चोरी किये गये सामान के साथ किया गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियो को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण 1.- साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली पुत्र कलामुद्दीन निवासी कंचन टोला गाधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. शहजाद उर्फ जादू पुत्र मोहम्मद सईद सा0 कचंन टोला थाना कोतवाली जनपद बस्ती , 3. महमूद आलम उर्फ गुड्डू पुत्र हयातुल्लाह निवासी हनुमानगढ़ी के पास तुरकहिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती को चोरी किये गये सामान व पैसे जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार रहा है -

A- साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली |
1- मु0अ0सं0 328/22  धारा 457/380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2- मु0अ0सं0-422/22  धारा 457/ 380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3- मु0अ0सं0 475/22  धारा  457/380/411 IPC , थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4- मु0अ0सं0 74/23  धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5- , मु0अ0सं0 28/23 धारा 457/380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6- मु0अ0सं0 89/2023 धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7- मु0अ0सं0 101/2023 धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
B- महमूद आलम उर्फ गुड्डू |
1- मु0अ0सं0 328/22  धारा 457/380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2- मु0अ0सं0-422/22  धारा 457/ 380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3- मु0अ0सं0 475/22  धारा  457/380/411 IPC , थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4- मु0अ0सं0 74/23  धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5- , मु0अ0सं0 28/23 धारा 457/380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6- मु0अ0सं0 89/2023 धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
7- मु0अ0सं0 101/2023 धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
C- शहजाद उर्फ जादू |
1. मु0अ0सं0 74/23 धारा 457/380/411 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 328/22  धारा 457/380/411 IPC, थाना कोतवाली जनपद बस्ती

आनन्द नगर कटरा के सात माह पूर्व हुए डाक्टर के घर हुए चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है:-

अभी हाल ही में बस्ती कोतवाली क्षेत्र में हुए कुछ चोरियों में बरामदगी दिखाई गई है , जबकि इसके पूर्व  मेरे आनन्द नगर कटरा घर से 10/12 अगस्त 2022 को हुए चोरी का कोई सुराग आज तक बस्ती कोतवाली पुलिस नही लगा सकी है। दिनांक 15 अगस्त को अपराध संख्या 425/2022 पर मेरा एफआईआर दर्ज हुआ था। यदि कोतवाली पुलिस सक्रियता से खोज करती और इन चोरों के फिंगर प्रिंट्स का मेरे केस के चोरों के फिंगर प्रिंट्स से मिलान करती तो इन्ही अभियुक्तों से मेरे घर की चोरी का सुराग भी लग सकता था।
आनन्द नगर कटरा हुए के चोरी का विवरण :-
मैं  डा. राधे श्याम द्विवेदी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा का अवकाश प्राप्त पुस्तकालय सूचना अधिकारी रहा हूं। मेरा बड़ा पुत्र डा अभिषेक द्विवेदी इंडियन मेडिकल कोर  में मेजर पद से सेवा निवृत्त होकर इस समय आगरा में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में चिकित्सक है। मैं अपने छोटे पुत्र और पुत्र वधू जो बस्ती के राजकीय मेडिकल में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं,के साथ आनन्द नगर कटरा बस्ती कोतवाली बस्ती शहर में रह रहा हूं। घटना के दिन घर पर कोई ना रहने के कारण दिनांक 10 से 12 अगस्त 2022 के मध्य  मेरे घर चोरी हो गई थी, जिसमे रुपए नौ लाख नगदी चोरी चला गया। हमारी नीचे लिखित एफ आई आर 15 अगस्त 2022 को क्राइम नंबर 425 पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 380 और 457 के अंतर्गत बस्ती कोतवाली में दर्ज हुई है। घटना घटे लगभग सात माह  हो गया है। अभी तक जांच किसी सार्थक परिणाम तक नही पहुंच सका है। जांच अधिकारी श्री मुनींद्र त्रिपाठी तत्कालीन चौकी प्रभारी बड़े बन (कोतवाली) बस्ती रहे है , जो अब कहीं अन्यत्र स्थानांतरित होकर चले भी गए हैं।

15 अगस्त 2022 को दर्ज कराई गई  एफआईआर का विवरण:-

सेवा में,
प्रभारी निरीक्षक,
कोतवाली, बस्ती
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी के पुत्र डा. सौरभ द्विवेदी और पुत्रबधू डा. तनु मिश्रा पशुपति नाथ मन्दिर (नेपाल) का दर्शन करने हेतु दिनांक 10.08.2022 को अपरान्ह 2.30 बजे अपने आवास 8/2785 ,आनंद नगर, कटरा थाना कोतवाली, जिला बस्ती से निकले थे। प्रार्थी खुद सावन मेले को देखने हेतु अयोध्या गया हुआ था। जब प्रार्थी के पुत्र और पुत्रबधू दो दिन बाद 12.08.2022 को रात्रि 10.00 बजे आनन्द कटरा थाना कोतवाली जिला बस्ती स्थित अपने आवास पर लौटे तो घर के बाहर का ताला लगा हुआ था। अंदर लोहे के ग्रिल के गेट के चैनल की कुण्डी टूटी हुई थी। घर के हाल में रखे दीवान का गद्दा हटा था, दीवान का बॉक्स खुला हुआ था तथा समान बिखरा हुआ था। अंदर के दो कमरों का सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे में तीन बड़े बॉक्स रखे थे। सब के कुंडे वा ताले टूटे हुए थे। इन्हीं में से एक बॉक्स में लगभग 9,00,000 ( नौ लाख रुपए) की नगदी थी,जो किन्ही अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई थी।

अतः श्री मान जी से निवेदन है कि हमारी एफ आई आर दर्ज करते हुए नगदी बरामद कराई जाए और चोर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।

प्रार्थी
राधे श्याम द्विवेदी
पुत्र स्वर्गीय शोभा राम
8/2785
निवासी मोहल्ला आनंद नगर कटरा
थाना कोतवाली ,जिला बस्ती
मोबाइल नंबर 8630778321






















No comments:

Post a Comment