नगर बाजार बस्ती।नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का तृतीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर मुनि लाल उपाध्याय सरस की स्मृति में नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती के सरस हॉस्पिटल झिरझिरवा पुल पर आज दिनांक 15 सितंबर 2021को सम्पन्न हुआ। जिसमे नोवा हॉस्पिटल बस्ती जो अस्थि रोग के लिए समर्पित है ,के साथ विविध प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कोविद 19 के मानकों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।
अस्थि रोग, मानव हड्डियों को प्रभावित करने वाली कोई भी बीमारी या चोट होती है. अस्थि रोग या हड्डियों के रोग और चोटें मानव कंकाल प्रणाली के असामान्यताओं के प्रमुख कारण हैं. हालांकि शारीरिक चोट, फ्रैक्चर का कारण बनती है, यह चोट बीमारी का रूप ले लेती है और इंसान पर हावी हो जाती है. फ्रैक्चर हड्डियों की बीमारी के कई सामान्य कारणों में से एक है।नगर बाजार गौतमों बुद्ध से संबंधित तथा 14वी सदी की गौतामों एक प्रसिद्ध राज्य हुआ करता था। यहां के प्राचीन टीले और चंद्र नगर का चंदो ताल अपनी एतिहासिकता का खुद बखान किया करते हैं। वर्तमान समय में यह नगर पंचायत के रूप में बस्ती और टांडा के बीच प्रमुख वाणिज्य संस्थान हो गया है। चन्दो ताल से सटे हुए मछोई गोरई नदी के पुल से सटे हुए उपाध्याय एस्टेट में स्थित डाक्टर सरस हॉस्पिटल के विशाल प्रांगण पर यह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ है।
डाक्टर उमेश कुमार उपाध्याय
महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कालेज बस्ती के सह प्रोफेसर डॉ सौरभ द्विवेदी, इसी संस्था में कार्यरत उनकी पत्नी डाक्टर तनु मिश्रा तथा हरैया बस्ती सीएचसी पर कार्यरत डाक्टर उमेश कुमार उपाध्याय और एस आर एल डायग्नोस्टिक सेंटर कैली रोड बस्ती की परीक्षण लाइन में अपार जन सैलाब देखा गया।
स्वर्गीय डाक्टर मुनि लाल उपाध्याय सरस
डाक्टर मुनि लाल उपाध्याय सरस हॉस्पपिटल नगर बाजार बस्ती के संस्थापक डाक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय ने पूरी शिविर की हर व्यवस्था पर नजर रखते हुए नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती के लोगों को भरपूर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई।इस अवसर पर उपाध्याय एस्टेट झिरझिरवा पुल पर जन मानस की अपार भीड़ देखी गई।
इस टीम ने 400 से अधिक मरीजों का इलाज किया था। अनेक गंभीर मरीजों को रियायती दर पर नोवा हॉस्पिटल में आने के लिए बोला गया। आधे दर्जन मरीज जिनके शरीर में स्टील के रॉड डले पड़े हैं और पैसे के अभाव में वे निकले नही जा सके हैं, उन्हें डाक्टर सौरभ द्विवेदी ने अपने हॉस्पिटल में निःशुल्क निकालने का आश्वासन दिया है। भीनी बरसात की खुशबू और शीतल हवाओंके झोकों के बीच में सभी व्यवस्थाएं बहुत ही चुस्त और दुरुस्त थीं। आयोजक डाक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय
आज के कार्यक्रम में एस आर एल डायग्नोस्टिक सेंटर कैली रोड बस्ती के माध्यम से शरीर के कम्पोजीशन एनालिसिस (बीसीए) टेस्ट का परीक्षण किया गया जिसमे 16प्रकार का परीक्षण किया गया जिसके सहयोग से बड़ी बड़ी रोगों का पूर्वानुमान किया जा सकता है।।इस परीक्षण के प्रमुख पैरामीटर टोटल बॉडी फैट का प्रतिशत, टोटल बॉडी वाटर का प्रतिशत, स्केल्टन मसल्स का प्रतिशत, विसरल फैट इंडेक्स, बॉडी वेट, टोटल स्कोर , डिग्री फॉर जजमेंट फॉर द अबॉव पैरामीटर, वेट कंट्रोल एडवाइज, बायोलॉजिकल एज, अनालसीस ऑफ लीन बॉडी एंड फैट मास, अनालसिस ऑफ लिंब बैलेंस, हेल्थ इवेल्यूशन ऑफ बॉडी कम्पोजीसनऔर हेल्थ रिस्क वार्निग आदि है।
No comments:
Post a Comment