बस्ती। 60 वर्षीय अमानीगंज थाना सोनहा निवासी प्रह्लाद की कूल्हे की हड्डी चोट लगने से दो माह पूर्व टूट गई थी। । वह चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे। पैसे के अभाव में वह बिस्तर पकड़ लिए थे। इधर उधर भटकने के बाद उनके परिजनों द्वारा उन्हें नोवा हॉस्पिटल की जानकारी मिली तो परिजन डाक्टर सौरभ द्विवेदी से अपनी समस्या बताई । डा साहब ने मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अत्यन्त रियायती दर पर अपने हास्पिटल में भर्ती करके 10 दिन पूर्व मरीज के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया । डा.सौरभ द्विवेदी ने अपने दक्ष हाथों से जटिल सर्जरी करके मरीज का जीवन नर्क होने से बचाया और एक मरीज को जीवनदान दिया है।
डॉ0 सौरभ द्विवेदी बस्ती जनपद के युवा ऑर्थो सर्जन है जो कई जटिल सर्जरी करके कीर्तिमान बना रहे है और मरीजो को स्वास्थ्य लाभ दिला रहे है , जिससे गरीब मरीजो को सर्जरी हेतु महानगरों का चक्कर नही लगाना पड़ रहा। डॉ0 सौरभ द्विवेदी बताया कि हिप रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन के पश्चात मरीज में अमूमन 40से 45 या दिन इससे भी ज्यादा समय में सुधार आने की संभावना होती है। परंतु डा सौरभ द्विवेदी की तकनीक और दक्ष हाथों से इस केस में इस तरह का चमत्कारी सुधार 10 दिन में ही देखने को मिला और मरीज चलने फिरने लायक हो गया है।डा सौरभ ने बताया कि नोवा हॉस्पिटल में इस तरह की जटिल सर्जरी हमेशा चलता रहता है। इस प्रकार की सर्जरी बस्ती में नहीं हो पाती है और मरीज को सर्जरी लखनऊ और बनारस कराना पड़ता है। इस प्रकार के केस के सुधार में महीनो लग जाते हैं। परंतु नोवा हैसपिटल के आपरेशन में जल्द से जल्द सुधार और मूवमेंट देखा गया है। नोवा हैस्पिटल में प्रायः दुर्लभ से दुर्लभ केस का उच्च कोटि की सर्जरी बहुत ही रियायत दर से किया जाता रहा है।
डाक्टर सौरभ द्विवेदी से 7017673172 नंबर पर कॉल करके हड्डीरोग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment