बस्ती। सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब की ओर से कुआनों नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रविवार
13
अक्तूबर 2018 को कुआनों
नदी के अमहट तट पर जुटे हजारो लोगों ने संकल्प लिया। कुआनो की जयकार लगाते हुए कुवानों
भक्तों ने हाथ उठाकर नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने को संकल्प दुहराया। प्रयाग से आए शैलेश ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रविवार की शाम को कुआनो आरती कराई।
चित्रांश क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कुआनो नदी जनपद की जीवनदायिनी नदी है। इससे सभी की आस्था जुड़ी है। इसकी जलधारा में लगातार जहर घोल रहे कुवानों
भक्तों को अब यह समझ लेना चाहिए कि इसे सहन नहीं किया जाएगा। नदी को पावन और निर्मल बनाने का यह संकल्प आगे भी अभियान के रुप में जारी रहेगा। संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि अभी कुआनो बचाओ आंदोलन को गांधीगीरी के जरिए किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो इसके लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि जनपद वासियों को आगे आकर इस अभियान को सफल बनाना होगा।
इलाहाबाद से आए सच्चिदानंद ब्रह्मचारी, संदीप शास्त्री, आचार्य मनजीत, दामोदर दास, गोविंद सहित अन्य वैदिक जानकारों ने मंत्रोच्चार से आयोजन स्थल को आध्यात्मिक बना दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में संस्था के लोगाें के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जगदीश शुक्ल, डॉ. वीके वर्मा, दिनेश पाल, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, उमेश श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, प्रेमनाथ गोड़, अजय श्रीवास्तव, अनिल, देवेश, अजीत शुक्ला, प्रदीप चंद्र पांडेय, लालमणि प्रसाद, अंकुर वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, राकेश दुबे, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, डॉ. पीपी चौधरी, हेमंत मिश्रा, सुनील कुमार, गौहर अली, चंद्रबलि मिश्र, रामचंद्र श्रीवास्तव, आलोक पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अनूप मिश्र, उषा श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव, रुपाली श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, अरुणा रानी, निधि, रिया, ममता, रीना, गुंजन, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, राहुल श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, सर्वेंद्र नरायन, विशाल पांडेय, मंजू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment