कप्तानगंज बस्ती । सूबे में इस समय किसी भोगी की सरकार नहीं है, बल्कि योगी की सरकार है इसलिए अफसरशाह व कर्मचारी सुधर जाएं और अपनी जिम्मेदारियों का कायदे से निर्वहन करें अन्यथा उनकी खैर नहीं होगी। उक्त बातें कप्तानगंज कस्बे में स्थित मां गायत्री इंटर कॉलेज नकटी देइ कप्तानगंज में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कप्तानगंज के नवनिर्वाचित विधायक CA चंद्रप्रकाश शुक्ल ने कहीं। उन्होंने कहा की वह कप्तानगंज के विधायक के रुप में निर्वाचित हुए हैं तो यहां का विकास की जिम्मेदारी उनकी है और उसमें वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने जनता से सीधे आह्वान किया कि कहीं किसी सरकारी दफ्तर में अफसर साह व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में यदि कोताही बरतें तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाए वह उन्हें तत्काल सुधार देंगे उन्होंने हाल ही में एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गौर कस्बे में 30 बेड वाले सरकारी अस्पताल में 37 स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात है निरीक्षण करने के दौरान वहां कोई भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं मिला जिसके चलते तत्काल उन पर कार्यवाही कराई गई जिसका नतीजा है कि जिले भर के अस्पतालों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं आगे भी वह बेलगाम अफसरशाही व कर्मचारियों को सुधारकर इलाके की बेहतरी व विकास की अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे समारोह को कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा के अलावा पत्रकार बृजेश त्रिपाठी हरि शंकर पांडे प्रमोद ओझा प्रमोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रमुख अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर तथा बैज से अलंकृत कर सम्मानित किया
।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद हरीश दिवेदी के दर्शन को आतुर कार्यक्रम के आयोजकों को उस समय शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।जब बार बार माइक से उनके जल्द आने की सूचना प्रसारित करते हुए कार्यक्रम को अति बिलंब तक रोकने के वावजूद आखिर उनके आये बगैर ही शुरू करना पड़ा।और तो और कार्यक्रम की समाप्ति तक भी सासंद महोदय नही पहुंच सके।जिसकी चर्चा लगातार होती रही।
No comments:
Post a Comment