उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विकास क्षेत्र में पटखौली राजा ग्राम पंचायत के अंतर्गत दूबे/ द्विवेदी ब्राह्मणों का संस्कार युक्त दुबौली दूबे एक अति चर्चित गांव है। इसमें वंश पुरुष स्मृति शेष श्री राम सनेही दूबे अपने समय के संभ्रांत और प्रभाव शाली व्यक्ति रहे। ना केवल अपने ग्राम पंचायत अपितु हरैया तहसील और बस्ती जिले में उनकी अच्छी ख्याति रही है। इनके इकलौते पुत्र श्री हरी राम दूबे अपने पिता के धरोहर को अत्यन्त बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं लगाई थी।आगे चल कर इनके चार कुशल और व्यवहार परक पुत्र स्वर्गीय श्री अमृत नाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देवनाथ दूबे, स्वर्गीय श्री देव नारायण दूबे और श्री शत्रुघ्न प्रसाद दूबे ने अपने कार्य व्यवहार से परिवार को उच्च शिखर पर पहुंचा दिया था। एक बहुत बड़ा वर्ग इस परिवार की छत्रछाया में अपना सामाजिक और आर्थिक उन्नयन करता रहा है।कई कई बार ग्राम पंचायत की अगुवाई का अवसर भी लोगों ने दिया है। इस परिवार ने आम जन के सहयोग से श्री राम सनेही इंटर कॉलेज दुबौली दुबे बस्ती की स्थापना 1972 में कराया था। गांव में दुर्गा माता का मंदिर का निर्माण और संचालन , राम लीलाओ का आयोजन तथा आल्हा ,फाग और कुश्ती - दंगल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से यहां आयोजित होती रहती रही हैं । जिले स्तर पर पहले इलेक्ट्रिक मशीनरी, पंपिग सेट,आयल इंजन और अन्य तरह के मशीनरी पार्ट्स के विक्री और व्यापार में इस परिवार का पूरे बस्ती मंडल में एकाधिकार रहा है। खलीलाबाद,हरैया सिद्धार्थ नगर में अभी भी अनेक व्यवसायिक गतिविधियां उत्कृष्टता के साथ संचालित है। इस परिवार के प्रतिष्ठानों द्वारा स्वराज, एस्कॉर्ट और जान डीयर ट्रेक्टर की खूब बिक्री हुई है। एस पी ऑटो मोबाइल, एस पी ऑटो व्हील, हीरो मोटर्स, टाटा मोटर्स आदि अनेक संस्थान संचालित कर स्वर्गीय श्री राजेश दूबे,श्री अखिलेश दूबे श्री आशीष दूबे और डा रोहन दूबे आटो मोबाइल की दुनियां में पूरे बस्ती मण्डल में एकाधिकार बना रखा है। मशीनरी पार्ट्स, आटोव्हील्स, मोटर साईकिल आदि व्यवसाय के साथ डा रोहन दुबे चिकित्सा व्यवसाय में भी अपनी सहभागिता निभाना शुरू कर दिया है।
स्तरीय सामाजिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन :-
इस परिवार द्वारा बस्ती दुबौली गोटवा एवम अन्य स्थानों पर लगातार समय समय पर अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम अपने सामर्थ्य और श्रेष्ठता के साथ आयोजित होते रहे हैं साथ ही विविध चिकित्सा शिविर सह भोज , शतचंडी यज्ञ, रक्तदान शिविर ,राम लीला महोत्सव, अन्य पर्व वा लोकोत्सव आदि विविध आयोजन आयोजित होते रहे हैं।
तिलकपुर शिवमंदिर पर विशाल दंगल का आयोजन
टाटा मोटर्स कामर्शियल वाहनों के बस्ती मंडल के विक्रेता, एस पी आटोव्हील्स, बस्ती द्वारा बाबा जगेश्वर नाथ शिव मंदिर, तिलकपुर में 08 मार्च दिन-शुक्रवार को श्री शिव मंदिर तिलकपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब के महिला व पुरूष 60 से अधिक पहलवान आएंगे और 30 कुश्तियां हुई।
क्षेत्रीय पहलवानों ने भी आजमाया बल :-
कुश्ती के विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को टाटा मोटर्स, एस पी आटोव्हील्स की ओर से सम्मानित किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू इस महादंगल का शुभारंभ लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी व एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे के द्वारा जनपद के विभिन्न समाजसेवियों की उपस्थिति में महाबली हनुमानजी की पूजा अर्चना कर व खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर के हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में मा० सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। उन्होने कहा यह आयोजन बस्ती मंडल का सबसे बड़ा आयोजन है, इससे इस भारतीय खेल को मजबूती मिलेगी। मेला परिसर में आयोजित इस दंगल में करीब पांच घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर दर्शकों जमकर आनन्द लिया।
स्व ब्रह्मदेव मिश्र व रामनारायण मिश्र पहलवान खजनी गोरखपुर के गुरु गिरिवर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व खेल संघ के संयोजन में आये थे। पहलवानों के दंगल की प्रथम कुश्ती बृजेंद्र पहलवान, छत्तीसगढ़ केशरी व गोपी पहलवान, बनारस केशरी के बीच बराबरी पर रही। सुनील पहलवान खजनी के दिनेश पहलवान गोरखपुर के बीच रही जिसमे सुनील पहलवान विजेता रहे। तीसरी कुश्ती सन्नी पहलवान नंदनी नगर व ज्वाला पहलवान गोरखपुर पहलवान के बीच बराबरी पर रही। पांचवी कुश्ती शुभम पहलवान खजनी व्यायामशाला व रवि पहलवान आगरा के बीच हुई जिसमें शुभम पहलवान रवि पहलवान को पटकनी देकर विजयी रहे। महिलाओं की पहली कुश्ती कल्पना कानपुर एवं अनीता मेरठ की बीच रही जो बराबरी पर रहा।
विजेता पहलवानों को संरक्षक एस पी दूबे की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।दर्शकों की भारी भीड़ ने पहलवानों का खूब मनोबल बढ़ाया। एस पी आटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे ने बताया कि नेपाल, राजस्थान, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, नंदिनीनगर स्टेडियम, मेरठ, बनारस, देवरिया, महराजगंज, अयोध्या जी, गोरखपुर स्टेडियम, खजनी सहित कई राज्यों से आये हुए थे। पहलवानों व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । कुश्ती के मुकाबले को देखने के लिए सिद्धार्थनगर, सन्त कबीरनगर जिलों से भी लोग पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख भोला निषाद, थानाध्यक्ष कप्तानगंज संतोष कुमार, निदेशक आशीष दूबे व डॉ रोहन दूबे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अरबन बैक के चेयरमैन ओम नारायण सिंह, प्रदीप दूबे, विनोद दूबे, सरोज मिश्र, प्रमोद पांडेय,राणा नागेश सिंह, कमलेश पांडेय, शुभम पांडेय, राणा नागेश सिंह, राजा राम तिवारी, बुद्धिसागर दूबे, राम स्वरूप सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, राजा राम तिवारी, दुर्गेश दूबे, गिरिजेश दूबे आदि बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment