डा लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस
समाचार संकलन: डा राधे श्याम द्विवेदी
लखनऊ : 23 सितंबर ,डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) शुक्रवार को अपना दूूसरा स्थापना दिवस मनाया गया है। गांधी प्रतिष्ठान में डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का दूसरा स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ,चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमारमौजूद रहें। इसके अलावा मशहूर ह्दय रोग विशेषज्ञ पद्मभूषण डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी व्याख्यान दिए।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल:-
संस्थान के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने कहा कि यह संस्थान बहुत कम समय में पूरे प्रदेश के अलावा भारतवर्ष में एक नई ऊंचाई और उपलब्धि हासिल की है. लोहिया अस्पताल के प्रबंधन से लेकर बेहतर चिकित्सकिय सुविधाओं की चर्चाएं है. प्रदेश सरकार चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसमें हमारे डॉक्टरों ने बखूबी अपना योगदान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि डॉक्टर प्यार से बात करें तो मरीज का आधा दर्द तकलीफ डॉक्टर की बात से ही दूर हो जाती है. एक मरीज जब परेशान होकर इलाज के लिए आता है तो वह अस्पताल से बेहतर सुविधा की चाह रखता है. इन सारी बातों पर लोहिया संस्थान के चिकित्सक सदैव खरे उतरते हैं. आज लोहिया संस्थान की स्थापना दिवस के मौके पर उन तमाम चिकित्सकों नर्स स्टाफ कर्मचारियों को हम नमन करते हैं जो अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर मरीजों का इलाज करते हैं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक :-इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जहां के डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. लोहिया संस्थान ने न सिर्फ पूरे प्रदेश में बल्कि पूरे भारत नई ऊंचाई को छूने का काम किया है. एक काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिसे नेशनल मेडिकल काउंसिल ने एक साल में 66 नई पोस्ट ग्रेजुएट सीटें दी हैं, जो राज्य में किसी एक संस्थान को आवंटित सीटों की सबसे अधिक संख्या में से एक है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब हम किसी मेडिकल संस्थान में कदम रखते हैं तो देखते हैं कि वहां पर क्या सुविधाएं है. जब किसी मरीज की तबीयत खराब होती है तो सबसे पहले वह राम का नाम लेता है. फिर उसके बाद डॉक्टर को याद करता है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहिया संस्थान से पढ़े हुए डॉक्टर अन्य देशों में भी है. जो उस मेडिकल कॉलेज की पूरी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. लोहिया संस्थान के डाॅक्टरों ने कोविड काल से लेकर अभी तक अपनी जिम्मेदारी को निभाया है. प्रदेश के चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे अपने चिकित्सकों पर पूरा भरोसा है कि वह मरीजों का इलाज बखूबी करते हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने हमेशा हमारा साथ दिया है उसी तरह से भविष्य में भी वह हमारा साथ देते रहेंगे।संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद :-
लोहिया संस्थान की निदेशक (Director of Lohia Institute) डॉ सोनिया नित्यानंद ( Dr Sonia Nityananda) ने बताया कि 66 नई पोस्ट ग्रेजुएट सीटों के अलावा 6 नई डीएनबी सीटों को भी मंजूरी दी गई है. 13 पोस्ट डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स की सीटें भी संस्थान में हैं. इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर बीएससी नर्सिंग की 40 सीटों पर कोर्स शुरू किया जा चुका है.उन्होंने बताया कि संस्थान ने पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक्स ऑप्थल्मोलॉजी, हेड एंड नेक कैंसर, क्लिनिकल हेमेटोलॉजी, रुमेटोलॉजी, ब्रेस्ट क्लिनिक समेत कई नई विशेष सेवाएं शुरू की हैं. इसके साथ ही आनुवंशिक विकारों के लिए एमनियोसेंटेसिस और कोरियोनिक विलस सैंपलिंग शुरू की गई है।
संस्थान में 26 किडनी ट्रांसप्लांट:-
डॉ. सोनिया ने बताया कि संस्थान में पिछले साल 26 किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) किये, इस प्रकार अब तक यहां 136 किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं. सरकार से प्राप्त वित्तीय पोषण से एक एडवांस न्यूरोसाइंस सेंटर की स्थापना की जा रही है, इसमें गामा चाकू जैसे अत्याधुनिक उपकरण भी होंगे. उन्होंने बताया कि मरीजों के पंजीकरण के लिए 33 काउंटर्स वाला पंजीकरण हॉल बनाया गया है. रियायती दर पर 24 घंटे दवाएं दिलायी जा रही हैं. मरीजों व रिश्तेदारों के लिए 24 घंटे सेवा वाली कैंटीन, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट व जांच रिपोर्ट की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही 20,000 लीटर की क्षमता का तरल चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है.
संस्थान ने देश की पहली स्वैच्छिक प्लेटलेट डोनर रजिस्ट्री शुरू की है, जिसे बीते 14 मार्च को राजभवन से शुरू किया गया था, जिसमें 163 पंजीकरण किए गए थे. इसमें अब तक 419 लोगों ने स्वैच्छिक प्लेटलेट दाताओं के रूप में पंजीकरण किया है. उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2021 में 55 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 1623 यूनिट रक्तदान किया गया और वर्ष 2022 में अब तक 29 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें कुल 1221 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है.
प्रो. सोनिया ने बताया कि बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक नेत्र रोग विभाग, गैस्ट्रोलाजी और हीपैटोलाजी के विभाग शुरू किए जा रहे हैं. इन विभागों के शुरू होने से बच्चों के गंभीर विकारों को समय पर इलाज मिल सकेगा। संस्थान में अम्नियोसेंटेसिस जांच हो रही है। इससे गर्भस्थ शिशु के आनुवंशिक विकारों का पता चल सकता है। इसके अलावा सिर और गले के कैंसर की क्लीनिक और गठिया विभाग जैसे कई अन्य विभागों को शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
आईआईटी कानपुर और लोहिया संस्थान का संयुक्त प्रयास:-
इस अवसर पर आईआईटी कानपुर और लोहिया संस्थान के बीच डिजिटल हेल्थ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच के ऊपर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इसके जरिए डिजिटल माध्यम से बड़ी संख्या के मरीजों की बीमारी का पता एक बार में ही लगाया जा सकेगा ताकि इलाज भी समय से शुरू हो सके।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल:-
गत वर्ष संस्थान के एकेडमिक सत्र में सर्वाधिक अंक और स्थान पाने वाले चिकित्क छात्र/ छात्राओं को संस्थान की तरफ से मैडल भी बांटे गए।लोहिया संस्थान प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान है जहां पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी से स्नातकोत्तर की 66 सीटों की स्वीकृति मिली है। स्थापना दिवस के मौके पर एम डी/एम एस /एम बी बी एस के लगभग 45 छात्र छात्राओं को अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया.
महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती की सहा. प्रोफेसर डा. तनु मिश्रा को गोल्ड मेडल :-
रेडियोलोजी विभाग का मैडल कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा संस्थान के सबसे मेधावी चिकित्सक छात्रा डा. तनु मिश्रा को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि डा.तनु मिश्रा इससे पहले 2017 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्व विद्यालय से कुलाधिपति श्री राम नायक द्वारा सर्वोच्च अंक गोल्ड और कुलाधिपति मैडल प्राप्त कर चुकी है। डा तनु मिश्रा वर्तमान में महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महा विद्यालय बस्ती में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत है।
No comments:
Post a Comment