यह मंदिर श्री सनातन रामानंदीय संप्रदायों का मन्दिर है। यह श्रीराम ,सीता, हनुमान और ब्रह्मादि सहित कुल ४१ वें गुरुवों की परम्परा वाला पवित्र स्थान है। इस संप्रदाय के 38वें आचार्य जगद् गुरु पंडित श्री राम बल्लभा शरण जी महाराज रहे। जिन्होंने संवत 1853 तदनुसार 1896 ई. में इस मन्दिर का निर्माण कराया था।
जन्म देने वाली माता और पालन करने वाले पिता के बाद सुसंस्कृत बनाने वाले गुरु का ही स्थान है। शास्त्रों में बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति में आत्मशक्ति के रूप में पराशक्ति विद्यमान रहती है। जो जन्म-जन्मान्तरों से निष्क्रिय तथा सुषुप्त अवस्था में रहती है। जब सद्गुरू द्वारा दीक्षा संस्कार सम्पन्न किया जाता है तो शिष्य को अन्तर्निहित दिव्य-शक्ति का आभास हो जाता है। गुरु अपनी कृपा से शिष्य को सद् मार्ग पर लाता है और उसके पापों का शमन भी कराता है। बिना गुरु मन्त्र के जीव को उसके पुण्य कर्म का पूरा फल भी नहीं मिलता है।
दीक्षा के परवर्ती क्रिया के रूप ग्राम मरवाटिया पांडेय कप्तानगंज बस्ती में पिछले एक सप्ताह से विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। मरवाटिया पांडेय बरहटा ग्राम सभा का ब्राह्मणों का एक छोटा मजरा है जहाँ शिक्षक चिकित्सक सैन्य अधिकारी - सैनिक तथा व्यवसायिक गतिविधियां खूब फल फूल रही हैं।
दिनाँक 8 मार्च को द्विवेदी निवास पर श्री सत्य नारायण कथा
का आयोजन किया गया। दिनाँक 8 से 13 मार्च तक रामकथा का प्रवचन और भजन संध्या श्री अयोध्या धाम से पधारे संत श्री ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के श्री मुख से कहा और सुना गया जिसे क्षेत्रीय जनता ने बहुत भाव विभोर होकर ग्रहण किया। संत ज्ञान प्रकाश के कथा का प्रस्फुटन उनकी भगिनी श्रीमती कमला द्विवेदी की प्रेरणा से इसी स्थान पर हुआ है , जहाँ वे प्रायः आकर पूरे गाँव मे अध्यात्म का एक दिव्य अनुभुति कराते रहते हैं।
कथा के समापन पर एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । इसमें पास पडोस के कई गाँव के ब्रहमणों ने अपने चरण रज से इस आयोजन को पवित्र किया है व सुमधुर प्रसाद ग्रहण किया।
इसी पावन अवसर पर नोवा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेण्टर और ऐपेक्स डाइग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
उक्त दोनों प्रतिष्ठान इसी द्विवेदी परिवार द्वारा बस्ती मण्डल की चिकित्सीय आवश्कता और सस्ते उपचार हेतु डा. सौरभ द्विवेदी और उनकी अर्धाग्नि डा. तनु मिश्रा द्वारा संचालित है। दोनों डॉक्टर महर्षि बशिष्ठ बस्ती मेडिकल कॉलेज के कैली हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देकर अपना उच्च आदर्श स्थापित कर चुके हैं।
मरवाटिया गाँव में आयोजित इस विशाल मेडिकल कैंप
में लगभग 250 मरीजों का परीक्षण और निशुल्क दवा वितरण किया गया। चिकित्सक के रूप में आर्थोपैडिक् सर्जन डा. सौरभ द्विवेदी , रेडियोलाजिस्ट डा. तनु मिश्रा ,डा. एस. पी. उपाध्याय व डा . उमेश कुमार उपाध्याय ने मरीजों का परीक्षण और निशुल्क दवा वितरित कराया । नोवा हॉस्पिटल बस्ती के स्टाफ् श्री आकाशकुमार,श्री विपिन कुमार, श्री दिग्विजय त्रिपाठी,श्री राघवेंद्र कुमार कु. रेखा, कु.हर्षिता श्री अखिलेश तथा श्री अवनीश आदि ने व्यवस्था का कुशल संचालन किया।
चिकित्सकों ने मरीजों का तत्कालिक उपचार के साथ ही साथ
मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल तथा अन्यत्र निजी हॉस्पिटल में जांच और उपचार हेतु निशुल्क सहायता और मार्ग दर्शन किया गया। इन्हें जाँच के लिए प्रेरित तथा उनकी शंकावों का समाधान किया गया। भोजन में परहेज, प्रातः शाम को भ्रमण नियमित चेकिग और योग तथा प्रणायाम पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। अधिकांश मरीज इस शिविर की सेवा से संतुष्ट और प्रसन्न देखे गए।
No comments:
Post a Comment