Tuesday, September 21, 2021

नोवा हॉस्पिटल बस्ती का प्रथम निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

कुशी नगर, उत्तर प्रदेश। अस्थिरोग के लिए समर्पित नोवा हॉस्पिटल और एपेक्स डायग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती का प्रथम निःशुल्क चिकित्सा शिविर ग्राम सुमही खुर्द फाजिल नजर जिला कुशी नगर में दिनाक 4 जुलाई 2021को सम्पन्न हुआ था ।
अस्थि रोग, मानव हड्डियों को प्रभावित करने वाली कोई भी बीमारी या चोट होती है। अस्थि रोग या हड्डियों के रोग और चोटें मानव कंकाल प्रणाली के असामान्यताओं के प्रमुख कारण हैं। हालांकि शारीरिक चोट, फ्रैक्चर का कारण बनती है, यह चोट बीमारी का रूप ले लेती है और इंसान पर हावी हो जाती है। फ्रैक्चर हड्डियों की बीमारी के कई सामान्य कारणों में से एक है। सुमही कुशी नगर के ग्रामीण क्षेत्र के इस शिविर मेंमें 60 लाभार्थियों ने अपना चेकअप  करवाते हुए दवाएं प्राप्त किया था।सुमही खुर्द उत्तर प्रदेश के कुशी नगर जिले के ग्रामीण इलाके में फाजिल नजर विकास खंड के 125 गांवों में एक गांव के रुप में स्थित है।  107 घर वाले इस गांव की जन संख्या 842है। यहां काम करने वाले 199 और 643 बेरोजगार लोग रहते हैं

No comments:

Post a Comment