Sunday, March 25, 2018

विद्यालय के रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन --डा. राधेश्याम द्विवेदी



बस्ती। 25 मार्च 2018 को चैत राम नवमी के पावन अवसर पर पं. चतुर्भुज तिवारी आदर्श इण्टर कालेज अकेलवा ऐठी का वार्षिकोत्सव तथा संस्कार पव्लिक स्कूल अकेलवा ऐंठी का उद्घाटन कप्तानगंज बस्ती के विधायक मा. चन्द्र प्रकाश शुक्ल सीए द्वारा किया गया। कालेज की बालिकाओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में ‘सुनी जो उनके आने की आहट’ गीत प्रस्तुत किया।
 इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज विश्वकर्मा ने शेरो-शायरियों के साथ प्रस्तुत किया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। कालेज की बालिकाओं ने अभिनव के साथ दीप गान प्रस्तुत किया । सभी प्रस्तुतियां अभिनय के साथ मनोहर भव्य मच पर संचालित की गईं। इसके बाद कालेज की बालिकाओं ने सरस्वती बन्दना करुं ‘विनती करुं मां आपसे‘ गीत प्रस्तुत किया।
 ‘टन टन टन सुनो घंटी स्कूल की चलो‘ बालगीत शिक्षा पर आधारित प्रस्तुत किया गया। कालेज की बालिकाओं ने ‘कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलवाइदे राधा प्यारी ‘ नामक नृत्य गीत प्रस्तुत किया । सृष्टि द्वारा ब्रेक डांस ‘ पिया जी से आज मैंने ब्रेकप कर दिया‘ सराहनीय रहा। पायल द्वारा ‘नाचुंगी आज  छम छम छम‘ की प्रस्तुति भी अच्छी रही। कालेज की बालकों द्वारा ‘उठो जवान देश की बसुन्धरा पुकारती, देश है पुकारता पुकारती मां भारती‘ गीत बहुत ही सराहनीय रहा।
 आस्था तिवारी का संस्कृत गीत  ‘भारतं भारतीयं नमामो वयम्’ का गायन सुन्दर रहा। बस्ती से पधारे कुमार शैल की गजल  ‘शाम के बाद जो ढ़लता तो अच्छा होता ,दो कदम और चलता तो अच्छा होता‘ भी जोरदार रहा। कालेज के नन्हे बच्चो ने  ‘सबसे प्यारा कौन है? पापा मेरे पापा’ नामक बालगीत बहुत आकर्षक रहा। लोक गीत ‘ चिहु चिहु करिन चिरइयन के बोल’ गाकर कालेज की बालिकाओं ने समा बांध दिया। भक्ति गीत ‘रामजी की निकली सवारी’, बालगीत ‘सबसे पहले लूगा ममी डैडी का नाम’ प्रस्तुत किया गया। देशगीत ‘ऐ मेरे वतन के लोंगों’ ने पूरे पांडाल को भावुक कर आखों में अश्रु तक ला दिया था।
मुख्य अतिथि मा. चन्द्र प्रकाश शुक्ल सीए के अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद चैधरी, युवा समाजसेवी श्री विकास उपाध्याय, श्री प्रमोद पाण्डेय, गा्रम सभा मेढउवा के प्रधान श्री अशोक तिवारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी तथा भाजपा के बहुत सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत किये। विद्यालय के अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील तिवारी ने सभी आगंतुकों के आने का आभार प्रस्तुत किया।

अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि मा. चन्द्र प्रकाश शुक्ल सीए ने अपने को आमंत्रित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों बच्चों तथा उपस्थित जनता जर्नानद का अभिवादन तथा शुभकामना व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में खूब आगे बढने की शुभकामना दी। संस्कार तथा संस्कृत शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होने अपने क्षेत्र व बस्ती जिले के इतिहास व संस्कृति की जानकारी दिये जाने का उल्लेख किया । उन्होने अभिभावकों को आस्वस्त  किया कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों को अच्छी दिशा दे रहे है। आज विश्व की दो तिहायी जनसंख्या अवध व गोरखपुर क्षेत्र से प्रभावित है। अयोध्या से हिन्दू सनातन धर्म व भगवान राम के अनुयायी अनेक देशों में हैं। स्वामीनरायन छपिया से स्वामीनरायन धर्म, कपिलवस्तु से बौद्ध धर्म, गोरखपुर का नाथ संम्प्रदाय का आज सर्वाधिक विस्तार विश्व के अनेक देशों में है। हमें अपने संस्कृत भाषा का समुन्नत विकास पर भी जोर देना चाहिए। प्रदेश सरकार ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा विभाग का गठनकर विशेष पहल किया है। विद्यालय को पक्की सड़क से जोड़ने का आश्वसन देते हुए उन्होंने बताया कि एक साल में 150 करोड़ का काम सड़को के लिए कराया गया है। कई सड़के  उच्चीकृत किये जाने का काम चल रहा है।

No comments:

Post a Comment