Monday, August 7, 2017

शिव महापुराण का महत्व और उसकी 8 पवित्र संहिताएं - आचार्य राधेश्याम द्विवेदी

                          Image result for shiva family photo
‘पुराण’ शब्द का अर्थ है प्राचीन कथा। पुराण विश्व साहित्य के प्रचीनत्म ग्रँथ हैं। उन में लिखित ज्ञान और नैतिकता की बातें आज भी प्रासंगिक, अमूल्य तथा मानव सभ्यता की आधारशिला हैं। वेदों की भाषा तथा शैली कठिन है। पुराण उसी ज्ञान के सहज तथा रोचक संस्करण हैं। उन में जटिल तथ्यों को कथाओं के माध्यम से समझाया गया है। पुराणों का विषय नैतिकता, विचार, भूगोल, खगोल, राजनीति, संस्कृति, सामाजिक परम्परायें, विज्ञान तथा अन्य विषय हैं।महृर्षि वेदव्यास ने 18 पुराणों का संस्कृत भाषा में संकलन किया है। ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश उन पुराणों के मुख्य देव हैं। त्रिमूर्ति के प्रत्येक भगवान स्वरूप को छः  पुराण समर्पित किये गये हैं। आइए जानते है 18 प्रमुख पुराणों के नाम के बारे में।ब्रह्म पुराण, पद्म पुराण, विष्णु पुराण, शिव पुराण, भागवत पुराण, नारद पुराण , मार्कण्डेय पुराण , अग्नि पुराण, भविष्य पुराण, ब्रह्म वैवर्त पुराण , .लिंग पुराण, वराह पुराण , स्कन्द पुराण , वामन पुराण , .कुर्मा पुराण , मतस्य पुराण, गरुड़ पुराण और ब्रह्माण्ड पुराण आदि प्रमुख पुराण हैं।सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है. शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले एवं मनोवांछित फल देने वाले हैं. शिव पुराण में प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का विस्तार से वर्णन है. इसमें शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन, विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से वर्णन है. भगवान शिव सदैव लोकोपकारी और हितकारी हैं. त्रिदेवों में इन्हें संहार का देवता भी माना गया है
सरल शिवोपासना :- शिवोपासना को अत्यन्त सरल माना गया है. अन्य देवताओं की भांति भगवान शिव को सुगंधित पुष्पमालाओं और मीठे पकवानों की आवश्यकता नहीं पड़ती. शिव तो स्वच्छ जल, बिल्व पत्र, कंटीले और खाये जाने वाले पौधों के फल धूतरा आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं.शिव को मनोरम वेशभूषा और अलंकारों की आवश्यकता भी नहीं है. वे तो औघड़ बाबा हैं. जटाजूट धारी, गले में लिपटे नाग और रुद्राक्ष की मालाएं, शरीर पर बाघम्बर, चिता की भस्म लगाए एवं हाथ में त्रिशूल पकड़े हुए वे सारे विश्व को अपनी पद्चाप तथा डमरू की कर्णभेदी ध्वनि से नचाते रहते हैं. इसीलिए उन्हें नटराज की संज्ञा भी दी गयी है.  उनकी वेशभूषा सेजीवनऔरमृत्युका बोध होता है. शीश पर गंगा और चन्द्र जीवन एवं कला के प्रतीक हैं. शरीर पर चिता की भस्म मृत्यु की प्रतीक है. यह जीवन गंगा की धारा की भांति चलते हुए अन्त में मृत्यु सागर में लीन हो जाता है.
रामचरितमानसमें शिव :- ‘रामचरितमानसमें तुलसीदास ने जिन्हेंअशिव वेषधारीऔरनाना वाहन नाना भेषवाले गणों का अधिपति कहा है, शिव जन-सुलभ तथा आडम्बर विहीन वेष को ही धारण करने वाले हैं. वेनीलकंठकहलाते हैं. समुद्र मंथन के समय जब देवगण एवं असुरगण अद्भुत और बहुमूल्य रत्नों को हस्तगत करने के लिए व्याकुल थे, तब कालकूट विष के बाहर निकलने से सभी पीछे हट गयेरामचरितमानसमें शिव : ‘रामचरितमानसमें तुलसीदास ने जिन्हेंअशिव वेषधारीऔरनाना वाहन नाना भेषवाले गणों का अधिपति कहा है, शिव जन-सुलभ तथा आडम्बर विहीन वेष को ही धारण करने वाले हैं. वेनीलकंठकहलाते हैं. समुद्र मंथन के समय जब देवगण एवं असुरगण अद्भुत और बहुमूल्य रत्नों को हस्तगत करने के लिए व्याकुल थे, तब कालकूट विष के बाहर निकलने से सभी पीछे हट गयेउसे ग्रहण करने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. तब शिव ने ही उस महाविनाशक विष को अपने कंठ में धारण कर लिया. तभी से शिव नीलकंठ कहलाये. क्योंकि विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला पड़ गया था. ऐसे परोपकारी और अपरिग्रही शिव का चरित्र वर्णित करने के लिए ही इस पुराण की रचना की गयी है. यह पुराण पूर्णत: भक्ति ग्रन्थ है. पुराणों के मान्य पांच विषयों काशिव पुराणमें अभाव है. इस पुराण में कलियुग के पापकर्म से ग्रसित व्यक्ति कोमुक्तिके लिए शिव-भक्ति का मार्ग सुझाया गया है. मनुष्य को निष्काम भाव से अपने समस्त कर्म शिव को अर्पित कर देने चाहिए.
8 पवित्र संहिताएं :- वेदों और उपनिषदों मेंप्रणव - के जप को मुक्ति का आधार बताया गया हैप्रणव के अतिरिक्तगायत्री मन्त्रके जप को भी शान्ति और मोक्षकारक कहा गया है. परन्तु इस पुराण में आठ संहिताओं सका उल्लेख प्राप्त होता है, जो मोक्ष कारक हैं. ये संहिताएं हैं- 1. विद्येश्वर संहिता, 2. रुद्र संहिता, प्रथम: सृष्टि खण्ड , द्वितीय :सती खण्ड, तृतीय: पार्वती खण्ड , चतुर्थ :कुमार खण्ड, पंचम: युद्ध खण्ड; 3. शतरुद्र संहिता, 4. कोटिरुद्र संहिता, 5. उमा संहिता, 6.कैलास संहिता, 7. वायु संहिता (पूर्व भाग) और 8. वायु संहिता (उत्तर भाग). इस विभाजन के साथ ही सर्वप्रथमशिव पुराणका माहात्म्य प्रकट किया गया है. इस प्रसंग में चंचुला नामक एक पतिता स्त्री की कथा है जोशिव पुराणसुनकर स्वयं सद्गति को प्राप्त हो जाती हैयही नहीं, वह अपने कुमार्गगामी पति को भी मोक्ष दिला देती है. शिव कथा सुनने वालों को उपवास आदि करने के लिए कहा गया है. क्योंकि भूखे पेट कथा में मन नहीं लगता. साथ ही गरिष्ठ भोजन, बासी भोजन, वायु विकार उत्पन्न करने वाली दालें, बैंगन, मूली, प्याज, लहसुन, गाजर तथा मांस-मदिरा का सेवन वर्जित बताया गया है.
1.कैलाश संहिता :- कैलाश संहिता में ओंकार के महत्व का वर्णन है. इसके अलावा योग का विस्तार से उल्लेख है. इसमें विधिपूर्वक शिवोपासना, नान्दी श्राद्ध और ब्रह्मयज्ञादि की विवेचना भी की गयी है. गायत्री जप का महत्त्व तथा वेदों के 22 महावाक्यों के अर्थ भी समझाये गये हैं
2. उमा संहिता :- इस संहिता में भगवान शिव के लिए तप, दान और ज्ञान का महत्व समझाया गया है. यदि निष्काम कर्म से तप किया जाए तो उसकी महिमा स्वयं ही प्रकट हो जाती है. अज्ञान के नाश से ही सिद्धि प्राप्त होती है. ‘शिवपुराणका अध्ययन करने से अज्ञान नष्ट हो जाता है. इस संहिता में विभिन्न प्रकार के पापों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि कौन-से पाप करने से कौन-सा नरक प्राप्त होता हैपाप हो जाने पर प्रायश्चित्त के उपाय आदि भी इसमें बताये गये हैं. ‘उमा संहितामें देवी पार्वती के अद्भुत चरित्र तथा उनसे संबंधित लीलाओं का उल्लेख किया गया है. चूंकि पार्वती भगवान शिव के आधे भाग से प्रकट हुई हैं और भगवान शिव का आंशिक स्वरूप हैं, इसीलिए इस संहिता में उमा महिमा का वर्णन कर अप्रत्यक्ष रूप से भगवान शिव के ही अर्द्धनारीश्वर स्वरूप का माहात्म्य प्रस्तुत किया गया है.
3.कोटिरुद्र संहिता :- कोटिरुद्र संहिता में शिव के बारह ज्योतिलिंर्गों का वर्णन है. ये ज्योतिलिंर्ग सौराष्ट्र में सोमनाथ, श्रीशैल में मल्लिकार्जुन, उज्जयिनी में महाकालेश्वर, ओंकारेेश्वर में ममलेश्वर,हिमालय में केदारनाथ, डाकिनी में भीमेश्वर, काशी में विश्वनाथ, गौतमी तट पर त्र्यम्बकेश्वर, परल्यां में वैद्यनाथ, सेतुबंध में रामेश्वर, दारूक वन में नागेश्वर और शिवालय में घुश्मेश्वर हैं.  इसी संहिता में विष्णु द्वारा शिव के सहस्त्र नामों का वर्णन भी है. साथ ही शिवरात्रि व्रत के माहात्म्य के संदर्भ में व्याघ्र और सत्यवादी मृग परिवार की कथा भी है. भगवानकेदारेश्वर ज्योतिलिंर्गके दर्शन के बाद बद्रीनाथ में भगवान नर-नारायण का दर्शन करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे जीवन-मुक्ति भी प्राप्त हो जाती है. इसी आशय की महिमा कोशिवपुराणकेकोटिरुद्र संहितामें भी व्यक्त किया गया है-
तस्यैव रूपं दृष्ट्वा सर्वपापै: प्रमुच्यते।
जीवन्मक्तो भवेत् सोऽपि यो गतो बदरीबने।।
दृष्ट्वा रूपं नरस्यैव तथा नारायणस्य च।
केदारेश्वरनाम्नश्च मुक्तिभागी संशय:।।
4. शतरुद्र संहिता :-  इस संहिता में शिव के अन्य चरित्रों-हनुमान, श्वेत मुख और ऋषभदेव का वर्णन है. उन्हें शिव का अवतार कहा गया है. शिव की आठ मूर्तियां भी बतायी गयी है.  इन आठ मूर्तियों से भूमि, जल, अग्नि, पवन, अन्तरिक्ष, क्षेत्रज, सूर्य और चन्द्र अधिष्ठित हैं. इस संहिता में शिव के लोकप्रसिद्धअर्द्धनारीश्वररूप धारण करने की कथा बतायी गयी है. यह स्वरूप सृष्टि-विकास मेंमैथुनी क्रियाके योगदान के लिए धरा गया था. ‘शिवपुराणकीशतरुद्र संहिताके द्वितीय अध्याय में भगवान शिव को अष्टमूर्ति कहकर उनके आठ रूपों शर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान, महादेव का उल्लेख है.  शिव की इन अष्ट मूर्तियों द्वारा पांच महाभूत तत्व, ईशान (सूर्य), महादेव (चंद्र), क्षेत्रज्ञ (जीव) अधिष्ठित हैं. चराचर विश्व को धारण करना (भव), जगत के बाहर भीतर वर्तमान रह स्पन्दित होना (उग्र), आकाशात्मक रूप (भीम), समस्त क्षेत्रों के जीवों का पापनाशक (पशुपति), जगत का प्रकाशक सूर्य (ईशान), धुलोक में भ्रमण कर सबको आह्लाद देना (महादेव) रूप है.
5. रुद्र संहिता :- रुद्र संहिता में शिव का जीवन-चरित्र वर्णित है. इसमें नारद मोह की कथा, सती का दक्ष-यज्ञ में देह त्याग, पार्वती विवाह, मदन दहन, कार्तिकेय और गणेश पुत्रों का जन्म, पृथ्वी परिक्रमा की कथा, शंखचूड़ से युद्ध और उसके संहार आदि की कथा का विस्तार से उल्लेख हैशिव पूजा के प्रसंग में कहा गया है कि दूध, दही, मधु, घृत और गन्ने के रस (पंचामृत) से स्नान करा कर  चम्पक, पाटल, कनेर, मल्लिका तथा कमल के पुष्प चढ़ाएं। फिर धूप, दीप, नैवेद्य और ताम्बूल अर्पित करें. इससे शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं.  इसी संहिता मेंसृष्टि खण्डके अन्तर्गत जगत् का आदि कारण शिव को माना गया हैं शिव से ही आद्या शक्तिमायाका आविर्भाव होता हैं फिर शिव से हीब्रह्माऔरविष्णुकी उत्पत्ति बतायी गयी है
6. विद्येश्वर संहिता :- इस संहिता में शिवरात्रि व्रत, पंचकृत्य, ओंकार का महत्त्व, शिवलिंग की पूजा और दान के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया है. शिव की भस्म और रुद्राक्ष का महत्व भी बताया गया है. रुद्राक्ष जितना छोटा होता है, उतना ही अधिक फलदायक होता है. खंडित रुद्राक्ष, कीड़ों द्वारा खाया हुआ रुद्राक्ष या गोलाई रहित रुद्राक्ष कभी धारण नहीं करना चाहिएसर्वोत्तम रुद्राक्ष वह है जिसमें स्वयं ही छेद होता है. सभी वर्ण के मनुष्यों को प्रात:काल की भोर वेला में उठकर सूर्य की ओर मुख करके देवताओं अर्थात् शिव का ध्यान करना चाहिए.  अर्जित धन के तीन भाग करके एक भाग धन वृद्धि में, एक भाग उपभोग में और एक भाग धर्म-कर्म में व्यय करना चाहिए. इसके अलावा क्रोध कभी नहीं करना चाहिए और ही क्रोध उत्पन्न करने वाले वचन बोलने चाहिए.
7 व 8. वायु संहिता (दो भाग) :- इस संहिता के दो भाग हैं. पूर्व और उत्तर. इन दोनों भागों में पाशुपत विज्ञान, मोक्ष के लिए शिव ज्ञान की प्रधानता, हवन, योग और शिव-ध्यान का महत्व समझाया गया है. शिव ही चराचर जगत् के एकमात्र देवता हैं. शिव केनिर्गुणऔरसगुणरूप का विवेचन करते हुए कहा गया है कि शिव एक ही हैं, जो समस्त प्राणियों पर दया करते हैं. इस कार्य के लिए ही वे सगुण रूप धारण करते हैंजिस प्रकारअग्नि तत्वऔरजल तत्वको किसी रूप विशेष में रखकर लाया जाता है, उसी प्रकार शिव अपना कल्याणकारी स्वरूप साकार मूर्ति के रूप में प्रकट करके पीडि़त व्यक्ति के सम्मुख आते हैं शिव की महिमा का गान ही इस पुराण का प्रमुख विषय है.


No comments:

Post a Comment