Tuesday, May 2, 2017

2 मई को गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस - डा. राधेश्याम द्विवेदी


गंगा स्वच्छता अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में 2 मई को गंगा स्वच्छता संकल्प दिवस आयोजित किया गया है। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक देवप्रयाग समेत 11 स्थानों श्रीनगर, विदुरकुटी, बिठूर, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, हरदोई, पटना, भागलपुर, साहेबगंज और कोलकाता में संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से 30 अन्य स्थानों पर भी संकल्प दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जल संसाधन मंत्री उमा भारती 2 मई को विदुरकुटी, श्रीनगर एवं देवप्रयाग में आयोजित होने वाले संकल्प दिवस कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। इस पहल का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर जनसहयोग सुनिश्चित करना है। इस कड़ी में स्वच्छता संदेश रैली, प्रभात फेरी, श्रमदान व स्वच्छता संकल्प जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इससे जोड़ा जायेगा। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से आम जन को गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागी बनाने के लिये 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था।  जिसके तहत प्रशासन की ओर से गंगा किनारे बसे गांवों में बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें ग्रामीणों को सफाई के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। गायत्री परिवार की ओर से भी रैली निकालकर घाटों की सफाई की जाएगी। सभी वरिष्ठ अधिकारी गांव में आयोजित बैठकों में मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता के संबंध में संकल्प दिलाया जाएगा। बैठकों में सांसद व क्षेत्रीय विधायकों को भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले भर के सभी घाटों की सफाई का अभियान चलेगा। इसके लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


No comments:

Post a Comment